जमुनाही में श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों का किया गया पंजीयन

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली -श्रम पदाधिकारी कार्यालय मुंगेली द्वारा ईटा भट्टा में कार्य करने वाले महिला व पुरुष श्रमिकों का ग्राम जमुनाही विकासखण्ड लोरमी में श्रम निरीक्षक मुकेश पुरी गोस्वामी व श्रम विभाग की पुरी टीम ग्राम पंचायत जमुनाही में शिविर लगाकर आज 3 फरवरी को पंजीयन किया गया, पंजीयन शिविर में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी श्रमिकों की दी गई व पंजीयन पश्चात छात्रवित्री योजना, भगनी प्रशुति योजना व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ,साथ साथ 72 श्रमिकों का पंजीयन कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा 330 व 12 रुपए का किया गया , श्रमिकों के बच्चों हेतु 3 से 6 वर्ष के बच्चे को संचालित झूले घर मे बच्चों को सामाजिक संस्था द्वारा प्रदान जूता बच्चे को श्रम पदाधिकारी श्रद्धा केशरवानी ,मुकेशपुरी पुरी गोस्वामी ,श्रम निरीक्षक ,जी आर आर्मो श्रम निरीक्षक, विनय केशरवानी संचालक इट भत्ता, द्वारा प्रदान किया गया।

शिविर में श्रम विभाग के कल्याण अधिकारी प्रमोद सोनी। ,सुनील साहू ,व ऑपरेटर श्रम मित्र के सहयोग से शिविर सफलता पूर्वक श्रमिकों पंजीयन किया श्रम पंजीयन होने पर श्रमिकों में हर्ष व्यापत है व शासन की योजनाओं से जुड़ कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की मंशा छत्तीसगढ़ शासन लाभ मिल सकेग।

इसे भी पढ़े :  अंतागढ़ विधानसभा को मिला नववर्ष का तोहफा, विधायक के प्रयास से 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपयों के 26 विभिन्न कार्य हुए स्वीकृत