शोकपीट निर्माण होने से वातावरण हो रही है स्वच्छ


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :- जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के गांवों एवं ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक पेयजल स्रोत वाले स्थानो पर तरल वेस्ट के प्रबंधन हेतु शोक पीट निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्रामीणों के जन-जीवन पर पड़ा है। ग्रामों में पेयजल स्रोतां वाले स्थान के आस-पास गंदे पानी का जमाव होने से गंदगी उत्पन्न होती थी, साथ ही मच्छर भी पनपते थे। जिसके चलते ग्रामीणो को कई सारी बीमारियां जैसे मलेरिया, टाईफाईड आदि का सामना करना पड़ता था। जिसके कारण उनके आर्थिक स्थिति में भी प्रभाव पड़ता है।

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशन में तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्रामीण क्षेत्रो के सार्वजनिक पेयजल स्रोतों वाले स्थानों पर शोकपीट निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति पश्चात् शोकपीट निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, अस्वच्छता व गंदगी के स्तर में काफी गिरावट आई है, वर्तमान में शोकपीट निर्मित हुए स्थानों पर स्वच्छता के स्तर में सुधार हुआ है। गांवों एवं ग्राम पंचायत के स्वच्छता स्थायित्व को बनाये रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

इसे भी पढ़े :  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बना शौचालय तोडवाने का सरपंच के ऊपर लगा आरोप, पीड़ितों के द्वारा कलेक्टर मुंगेली को जांच के लिए दिये आवेदन,