जुआ खेलने वाले 09 आरोपी गिरफ्तार (एक लाख चौदह हज़ार रुपये) नकदी रकम जप्त

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने ग्राम देवकोंगरा जंगल में 09 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया है मौके पर से 114000.00(एक लाख चौदह हज़ार रुपये) नकदी रकम भी जप्त किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कांकेर पुलिस को दिनांक 04.02.2022 रात्रि में मुखबीर से सुचना मिली थी ग्राम देवकोंगेरा में ईटभटटी के पास जंगल मे कुछ लोग ताश के पत्ते से जुआ खेल रहे है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर एवं सायबर सेल की पुलिस टीम ने मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम देवकोंगरा ईटा भट्टी के पास जंगल में तरीके से घेराबंदी कर दबिश दिया गया

मौके पर आरोपी ,01 सुरेश पोटाई पिता रामभरोस पोटाई उम्र 29 वर्ष निवासी देवकोगेरा ,02. गोविन्दा चावला पिता स्व. मोहन लाल चावला उम्र 31 वर्ष निवासी अघन नगर कांकेर ,03.डोमन साहू पिता दशरू राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी आरईएस कालोनी कांकेर,04 शिव कुमार मंण्डल पिता स्व. सतीष मंडल उम्र 56 वर्ष निवासी गोविन्दपुर ,05 जन्मेजय यादव पिता रामसुख यादव उम्र 26 वर्ष साकिन एम जी वार्ड कांकेर, 06. संतोष उसेन्डी पिता अघनू राम उसेन्डी उम्र 48 वर्ष निवासी देवकोगेरा 07. सोहराब अली पिता सरवर अली उम्र 30 वर्ष निवासी श्यामा नगर कांकेर ,08. मनजीव तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी अघन नगर कांकेर 09.अपूर्व पिता राम उम्र 40 वर्ष निवासी कांकेर के द्वारा ताश के 52 पत्ते पर रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर विधिवत तलाशी लिए जाने के दौरान मौके से कुल 114000.00(एक लाख चौदह हज़ार रुपये) नकदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते बरामद होने पर जप्त किया गया

इसे भी पढ़े :  नगर पंचायत नरहरपुर एवं भानुप्रतापपुर में हुई मतों की गणना

आरोपीगणों को गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया एवं सभी 09 आरोपियों को प्रतिबंधित करने हेतु पृथक से 151 जाफौ की कार्यवाही भी किया गया है।