शासकीय उचित मूल्य की दुकान अडगडी में गरीबों को मिलने वाले चावल में गड़बड़झाला…..

तीरथ दंता मैनपुर


मैनपुर.. मैनपुर विकासखंड से लगभग 15 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल राजापडाव क्षेत्र स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान अडगडी दुकान क्रमांक 44 2014 056 जोकि दी बिंद्रा नवागढ़ सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति गरियाबंद द्वारा संचालित किया जा रहा है।

विदित हो कि मई 2021 से छत्तीसगढ़ शासन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना एवं कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना माह मई 2021 से संचालित किया जा रहा है। जिनके अंतर्गत अंत्योदय योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारियों को 35किलो मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना से हर महीने 35 किलो ₹1 की दर से निर्धारित किया गया था।

कोविड महामारी और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मई 2021 से मुफ्त राशन गरीबों को दिया जा रहा है जिसमें भी क्षेत्र के राशन दुकानदारों द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की विक्रेताओं द्वारा जबरदस्त तरीके से बंदरबांट की ग ई है। ऐसे ही एक मामला संज्ञान में आया है ग्राम पंचायत अडगडी शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिसमें विक्रेता धनसाय बाम्बोडे द्वारा विगत 8 महीनों से आदिवासी हितग्राहियों के मुफ्त राशन में सेंधमारी कर कम राशन दिया गया है

जिन कार्ड धारियों को 55 किलो मुफ्त राशन दिया जाना चाहिए उन्हें भी सिर्फ और सिर्फ 35 किलो राशन सेल्समैन के द्वारा दिया गया है नियमतः जिन हितग्राहियों को 55 किलो चावल देना चाहिए उन्हें केवल 35 किलो ही दिया गया है एवं जिन्हें 70 किलो देना चाहिए उन्हें भी 35 किलो राशन सेल्समैन के द्वारा दिया गया है

इसे भी पढ़े :  आज अंतागढ़ अनुविभाग मे पदोन्नत् 04 सहायक उपनिरीक्षक और 12 प्रधान आरक्षक को SDOP कार्यलय अंतागढ़ मे स्टार सेरीमनी कार्यक्रम आयोजित कर कंधे मे स्टार लगाया गया

जिस प्रकार एकल अंत्योदय कार्ड में 35 किलो मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना एवं 5 किलो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 35 + 5= 40 किलो एकल अंत्योदय हितग्राहियों को मिलना चाहिए वहां भी गरीबों के 5 किलो राशन विक्रेता द्वारा नहीं दिया गया है छत्तीसगढ़ सरकार गांव गरीब किसान मजदूर की सरकार है ऐसे में आदिवासी क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा गरीब मजदूरों के मुक्त राशन में सेंधमारी करना कहां तक उचित है क्या ऐसे दबंग सेल्समैन किसके संरक्षण में क्षेत्र के गरीबों के हक के चावल डकार रहे हैं क्या समय समय पर जिम्मेदार अधिकारी राशन दुकान की नहीं लेते शुद्ध बड़ा सवाल है? छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना गांव, गरीब, किसान ,मजदूर के लिए अभियान स्वरूप चलाया जा रहा है जिससे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में देखा जा रहा है चाहे मनरेगा के क्षेत्र में हो गोबर खरीदी ,धान खरीदी हो, मुफ्त बिजली या मुफ्त राशन जिनके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारत के नंबर वन मुख्यमंत्री के ताज से नवाजा भी गया है ।

ऐसे में देखते हैं क्या गरीबों के मुफ्त राशन में धांधली करने वाले विक्रेता सेल्समैन उचित मूल्य दुकान अलगड़ी के सेल्समैन धनसाय बाम्बोडे के ऊपर कार्यवाही होती है या किसी नेता या अधिकारी के छत्रछाया से बच सकते हैं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी अमरजीत भगत से निवेदन है कि गरीबों के हक में उचित जांच करवा कर अपराधी विक्रेता के ऊपर कार्यवाही हो। गरियाबंद जिला कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी को उचित मूल्य दुकान अडगडी में गड़बड़ी की जांच कर उचित कार्यवाही हो।ऐसे क्षेत्र के ग्रामीणों हितग्राहियों द्वारा मांग किया जा हैं यदि सेल्समैन के ऊपर उचित जांच कर कार्यवाही नहीं होती है तो सड़क की लड़ाई भी लड़ी जाएगी

इसे भी पढ़े :  अंतागढ़ में विधायक नाग ने किया ब्लड स्टोरेज सेंटर एवं ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ

इस संबंध में क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि, अधिकारी
“ग्रामीणों द्वारा लगातार सेल्समैन के विरुद्ध शिकायत आ रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए विशेष ग्राम सभा बुलाई गई एवं हितग्राहियों के राशन कार्ड को मेरे द्वारा देखा गया वास्तव में सेल्समैन के द्वारा गरीब कार्ड धारियों को मुफ्त राशन कम दीया गया है। कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायतअडगडी
“निश्चित तौर पर यदि अडगड़ी ग्राम पंचायत में सेल्समैन के द्वारा गरीबों के मुफ्त राशन में भी यदि सेल्समैन के द्वारा कम दिया गया हो तो निश्चित रूप से ऐसे सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए” संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष
यदि सेल्समैन के द्वारा ऐसे कृत्य उजागर होती है तो निश्चित तौर पर मैं स्वयं आकर देखता हूं ।और नियमतः सेल्समैन के ऊपर कार्यवाही होगी ।ए ,एन सिंह सहकारिता विस्तार अधिकारी गरियाबंद