63 हजार का स्टीम कोयला, 6 लाख का स्वराज माजदा जब्त, आकाश सिंघल के लिए करता था कोयले की चोरी, खुल सकता है कोयला चोरों का बड़ा नेटवर्क

संवाददाता जितेंद्र भास्कर बिलासपुर कोटा

कोटा- रतनपुर पुलिस ने एक स्वराज माजदा के साथ चोरी की 9 टन स्टीम कोयला जब्त किया है। कोयले की कीमत 63 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी का गहन है कि वह आकाश सिंघल के लिए काम करता है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 4 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि पाली जिला-कोरबा की तरफ से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 में अवैध रूप से चोरी का कोयला आ रहा है। जिसकी तस्दीक व सूचना पर कार्यवाही करने हेतु उन्होने रतनपुर थाना प्रभारी को
आदेश दिया।

आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह एवं सउनि जितेन्द्र यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी, दीपक मरावी, सचिन तिवारी बेलतरा पहुंचे, जहां जागेन्द्र कश्यप के बंद पड़े कोल डिपो के बाहर स्वराज माजदा वाहन आते दिखाई दिया। वाहन रोक कर उसके ड्रायवर चन्द्रकान्त से गाड़ी में लोड कोयले के सबंध में पूछताछ की गई तो उसने कोई भी पेपर कोयले के सबंध में पेश नहीं किया एवं गोलमोल जवाब देता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आकाश सिंघल, रोहित एवं अजय सिंह पिता प्रदीप सिंह के लिये काम करना बताया। मामले में कोई भी वैध दस्तावेज कोयले के सबंध में पेश न करने पर 09 टन स्टीम कोयला, कीमती लगभग 63 हजार रूपये एवं माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 कीमती लगभग 6 लाख जुमला कीमती 6 लाख 63 हजार रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी ट्रक ड्रायवर को गिरफतार कर रिमाण्ड में भेजा गया।

कोयले के इस घोटाले में अन्य लोगों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
नाम आरोपी:-चन्द्रकान्त पिता अदबल सिंह गोंड़ उम्र- 23 साल साकिन-नवापारा
लिम्हा थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर
गिरफतारी दिनांक – 04.02.22
जप्त सामान- माजदा मिनी ट्रक कमांक सीजी 28 सी 0131 एवं उसमें लोड 09 टन स्टीम कोयला कीमती 63000 रूपये

इसे भी पढ़े :  बेमौसम बारिश से ईंट व्यवसायियों को हुआ भारी नुकसान,शासन से की गईं मुवावजे की मांग