पैराडाइज स्कूल में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया विविध वचुर्वल कार्यक्रम हुये सम्पन्न

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-पैराडाइज स्कूल में ज्ञान की देवी माॅ शारदे की स्तुति के साथ बसंत पंचमी मनाई गयी इस अवसर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र/छात्राए एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। प्री प्रायमरी, प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों ने लिये वर्चुवल कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया।

आॅनलाइन ड्राईग शिक्षक स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, कृष्णापद कुंभकार आदि शिक्षकों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें काव्यांश, राशि मुलचंदानी, भावेश सिन्हा, केनिशा नेताम, लिसिता शांडिल्य, पुस्कर विश्वकर्मा, सानवी यादव, तासी मरकाम, ट्विंकल नेताम, नौसिद नेताम, मो. आदिव खान, प्रियांषु, सौर्य गोस्वामी, लेयाना ठाकुर, आरूशी वर्मा, पारस कोर्राम, मनन कावड़े, जर्नादन कुंभकार, प्रियांशु यादव, सानवी यादव, नितिन सिन्हा, साद्रिका दर्रो, मानसी पटेल, एकता कृष्णन, पारस कोर्राम, मनन कावड़े, पुश्कर विष्वकर्मा, भाव्या बिसवाल, सौरभ सोनी, निहाल शोरी, गितांजली पटेल, पायल मरकाम, डेमन यादव, तनुजा मरकाम, गरिमा मंडावी, अविनाश ध्रुव, हिमांश उइके, देवांश सिंग अत्री, लूभांशी देवांगन, चैताली मरकाम, रेनुका ध्रुव आदि बच्चों ने भाग लिया। आनलाइन रंगोली शिक्षक दीपांजली गगोई, प्रीति शर्मा, सृष्टि शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें सोमी चावला, नोमेश्वरी, तनुजा सिन्हा, विद्यारानी, विसाखा ठाकुर, नीलम यादव आदि बच्चों ने भाग लिया।

ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग एवं फलावर मेकिंग शिक्षक पी. मर्सी, सबिहा परवीन, कृष्णपद कुंभकार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें ट्विंकल नेताम, नौसिद्ध नेताम, राबिया फातिमा, अमान अख्तर, अजमत हुसैन, सत्यानंद पैकरा, दामिनी ठाकुर, खुशबु लकरा, दीक्षा खेलन, इजहार अहमद, रेहान नूरानी, आदीप खान, अनोखी पवार, गीतांजली पटेल, पीहू हिरदानी, शेख अहमद, पुष्कर विश्वकर्मा, केनिशा यादव, काव्यांश यादव, मन्नत तिवारी आदि बच्चों ने भाग लिया।इस विविध वर्चुवल कार्यक्रम सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक एवं पवित्र बढ़ई, जया मिश्रा, रूबी खान, हर्षित मण्डल, योगेश्वरी बघेल, दिव्यानंद केसरी, हिमांयनी रजक, मेघा सेवा आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े :  भारतीय जनता युवा मोर्चा पखांजूर ने उत्तरी मैदान में बिजली बिल भुगतान को लेकर बांदे बिजली कार्यालय का किया घेराव।