कोटा के कोरी डेम- घोंघा जलाशय के जंगल मे एक जली हुई लाश मिलने से इलाके में दहसत का माहौल बना है।

संवाददाता जितेंद्र भास्कर बिलासपुर कोटा

सड़क से कुछ ही दूरी की घटना,पहले भी इस क्षेत्र में मिल चुकी है लाशें,हुई है बारदातें।
कोटा थाने से, मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर घोंघा या कोरी डेम है।यँहा कृषक कुटीर या उमानंद भवन के गेस्ट हाउस में अधिकारी बी आई पी भी शिरकत करते है। आज इसी क्षेत्र में एक जली हुई लाश मिलने से दहशत का माहौल बन गया है।

हत्यायें हुई है, लाशें मिली है। या फिर बाहर से मार कर लाकर यँहा फेका जाता है जलाया जाता है। कुएं में लाश मिली यह क्षेत्र कुल मिलाकर अपराध का सुरक्षित गढ़ बनते जा रहा है। इस दिशा में पुलिस को इस इलाके के जुआ के अड्डो और आपराधिक प्रबृत्ति वाले लोगो की सर्जरी करने की जरूरत है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से लाश जली हुई मिली है तो हो सकता है पहले हत्या की गई होगी बाद में जलाया गया होगा।परन्तु आस्चर्य है कि किसी को भनक तक नही लगी। फिलहाल पुलिस मौके में पहुँच कर मामले की तस्दीक कर रही है सीघ्र ही पुलिस अपराधियों तक पहुँच जाएगी।

इसे भी पढ़े :  नगरीय निकायों के साप्ताहिक बाजारों में लागू हुआ प्रतिबंध, बिकेंगी जरूरी सामग्रियां