बापूनगर के नव-निर्वाचित सरपंच को विधायक नाग ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर :- विधायक ने सरपंच को आम जनता के प्रति लगन एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया

ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने 5.99 लाख की लागत से मुक्तिधाम एवं 2 लाख की लागत से रंगमंच निर्माण करने की घोषणा

अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग अपने परलकोट प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत बापूनगर के नव निर्वाचित सरपंच सुषमा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच कर सरपंच को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ ग्राम पंचायत बापूनगर के आम जनता के प्रति पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

शपथ समारोह आयोजन स्थल में कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शपथ समारोह आयोजित हुआ। विधायक नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जनसाधारण पर व्यापक असर पड़ रहा है। जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है। शासन की महत्वपूर्ण नीति के तहत किसानों का कर्ज माफ, 2500 रूपए में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदेश के किसान एवं आम जनता लाभान्वित हो रहे है। गरीब, किसान के हित में छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न योजनाएं ला रही है। जिसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होने से जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

ग्राम पंचायत सरपंच के रूप में श्रीमती सुषमा सरकार निर्वाचित हुई । जिसे विधायक श्री अनूप नाग ने जनता के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने और हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया इसके साथ ही ग्राम पंचायत बापूनगर के आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े :  होटल बेबीलोन इन रायपुर में भाजपा द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था संगोष्ठी कार्यक्रम

विधायक प्रतिनिधि टुलु भट्टाचार्य ने भी नवनिर्वाचित सरपंच सुषमा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक अनूप नाग के होते हुए ग्राम पंचायत बापूनगर का कोई भी विकास कार्य लंबित नहीं होगा जिस तरह तीन साल में छत्तीसगढ़ सरकार और हमारे विधायक अनूप नाग ने विकास के नए आयाम लिखे है। उसी तरह बापूनगर में भी विकास की गंगा बहेगी इसके लिए वे स्वयं सभी स्तरों पर प्रयासरत रहेंगे ताकि कोई भी गांव विकास से पीछे न रहे ।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित सरपंच सुषमा सरकार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर विकास कार्याें में अग्रणी भूमिका निभाने और आम नागरिकों के विश्वास में खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के मांगो को सुना और उन्हें पूर्ण का भरोसा भी दिया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर 5.99 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम निर्माण कार्य एवं 2 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य करने की घोषणा की ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, जगदीश साहा, विकास मंडल, मुकुल पाल, संतोष कीर्तनिया, नीरू ढाली, अमल बड़ाई, भागीरथ हालदार, सहदेव बछाड़, मनोज सरकार, मोतीलाल शील, हर्षित दास, संजय कीर्तनिया, स्वपन बैनर्जी, परिमल हालदार, विधान विस्वास, परितोष मंडल, राकेश मधु, किशोरी सरकार, जयदेव मिस्त्री, ज्योतिष अधिकारी, संजय मंडल, निर्मल विस्वास, प्रफुल्ल कीर्तनिया, रमेश विस्वास, सुखरंजन मिस्त्री, प्रफुल्य सरदार, अरविंद कविराज, मनिंद्र हालदार, खोकन मंडल, श्रीपद विस्वास, कृष्ण मंडल, हीरालाल सरकार, कान्हाई वर, लक्ष्मीरानी माली, गुलापी ढाली, श्रृति विस्वास, शेफाली सरकार समेत कांग्रेस के कार्यक्रता गण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  जिला पंचायत सीईओ ने कोविड कन्ट्रोल रूम एवं गौठान का किया निरीक्षण…