“संजोये रखना” कार्यक्रम में अरविंद कुमार उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली – अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं छ.ग. प्रदेश काग्रेंस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश, व मुंगेली जिला प्रभारी सीमा वर्मा के निर्देशन में मुंगेली जिला काग्रेंस कमेटी सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा के निर्देशन में काग्रेंस सदस्यता अभियान कार्यक्रम , मुंगेली जिला अंतर्गत विकासखंड लोरमी परिक्षेत्र खुड़िया में कार्यक्रम आयोजित की गई।

जहां अरविंद कुमार को मीडिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, और लंबी आयु की कामना के साथ यूट्यूब पर “संजोये रखना” कार्यक्रम जिसमें पुराने यांदे,शिक्षा, और राजनीतिक,सामाजिक बातें जिसे चैनल के माध्यम से सब के साथ सांझा कर बड़ी प्रसन्नता जाहिर की हैं, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा ने बताया आपके चैनल हमें अच्छा लगा,हम बहुत खुश है और तुम्हे इस सफलता के शुभकामनाएं,अच्छे भविष्य की कामना की,और विश्वास जताया है,आगे भी ऐसी ही मेहनत और लगन से परिश्रम से आगे बढ़ते रहोगे और उच्च सफलता को प्राप्त करोगे इसके साथ ही अपने परिवार,गाँव,शहर,जिला,राज्य सहित देश का भी नाम रोशन करोगे हमने यह बात अपने मित्र एवं सभी परिवार को बताई जिसे सुनकर सभी को बहुत प्रसन्नता हुई और तुम्हारे उज्जल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दी।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी , कार्यक्रम में मौजूद रहे तोरण खांडे अध्यक्ष सतनामी समाज लोरमी , हेमिन मंगेशकर सेवादल महिला विंग जिलाध्यक्ष ,गुलाबा कोसले सेवादल महिला विंग जिला उपाध्यक्ष ,श्याम काठले सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी, योगेश टंडन ,विष्णु मिरी, प्रहलाद सिंह साकत, मनोहर टंडन, रूपदास, जिला महामंत्री राजेन्द्र यादव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े :  ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्तों को मुआवजा की मांग पर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.),तहसीलदार पखांजूर आदि के नाम ज्ञापन सौपा।