छत्तीसगढ़ :- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान, राज्य के 60 प्रतिशत अनुसूचित क्षेत्र में संभव नहीं शराबबंदी ,,,,,

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 प्रतिशत हिस्से में शराबबंदी संभव नहीं है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम डिजिटल सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने अंबिकापुर पहुंचे थे

पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी का मसला तो सरकार का है

बीजेपी सरकार ने भी 2003, 2008 में बेरोजगारी, भत्ती जर्सी गाय देने सहित कई वादे किए थे, लेकिन नहीं निभा सकी। जब कहा गया कि वादा सरकार ने नहीं कांग्रेस पार्टी ने किया था,

तब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 60 प्रतिशत अनुसूचित क्षेत्र में हमारी आदिवासी संस्कृति रहती है
इन इलाकों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महुए के फूल से लेकर सोमरस तक से तर्पण किया जाता है

ऐसे में 60 प्रतिशत क्षेत्र में शराबबंदी संभव नहीं है। 40 प्रतिशत इलाकों में शराबबंदी को लेकर सरकार निर्णय ले सकती है

इसे भी पढ़े :  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बना शौचालय तोडवाने का सरपंच के ऊपर लगा आरोप, पीड़ितों के द्वारा कलेक्टर मुंगेली को जांच के लिए दिये आवेदन,