छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ के द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र, लेटर पैड, आईडी कार्ड का किया गया वितरण

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

रायपुर – दिनांक 12/02/22, दिन शनिवार, को रायपुर शहर के महादेव घाट रोड स्थिति रायपुरा सतनाम भवन में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ (सतनामी एकता मिशन) के द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक रखा गया था, वही अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के प्रतीक चिन्ह जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना के पश्चात बैठक शुरू किया गया,

जहां अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ संगठन का राज्य इस्तरी रजिस्ट्रेशन होने के बाद संगठन छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ के नाम से दर्ज हो चूका हैं वही संगठन में नए सिरे से काम करने हेतु रायपुर स्थिति रायपुरा में प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी ब्लॉक, जिला, संभाग, पदाधिकारियों को बुलाया गया था,और प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी द्वारा चर्चा करते हुए सबको अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी पूर्वक काम करने के लिए दिशा निर्देश दिया वही संस्थापक हरजीत सतनामी द्वारा कई पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र, लेटर पैड, आईडी कार्ड, दिया गया,

वहीं हरजीत सतनामी के द्वारा यह भी कहा गया कि जिस प्रकार से आपको जिम्मेदारी दी जा रही है उसी प्रकार से जिम्मेदारी पूर्वक आप आपने क्षेत्र में सामाजिक तौर से संविधानिक अधिकार के तहत लड़ाई लड़ने के लिए कार्य करेंगे अगर सामाजिक तौर से कार्य करने में परेशानी हो रही है तो प्रदेश अध्यक्ष को सूचना देंगे की बात कहा। एवं अपने संगठन के उद्देश्य के बारे में भी सभी पदाधिकारियों को संस्थापक/ संयोजक हरजीत सतनामी के द्वारा बताया गया,

जैसे उद्देश्य-1- अनुसूचित जाति एक वर्ग है जाति नहीं, 2- सतनामी समाज अपने नाम के साथ गोत्र लिखना छोड़ो सतनामी लिखो ,3- सतनामी समाज अपने गोंत्र का उपयोग अपने घर के शादी- विवाह में चलाओ समाज में नही,
4- सतनामी समाज अपने नाम के साथ सतनामी लिखकर समाज को एकीकरण करों,
5- सतनामी समाज का एक ही त्योहार 18 दिसम्बर उसी को मानों ,6- सतनामी समाज मृत्यु भोज बंद करो,ऐसे उद्देश्य को लेकर एवं सतनामी समाज को आगे बढाने के लिए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ काम कर रहा है एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों को ऐसे समाज काम प्रेरणा दिये है वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े :  तिल्दा नेवरा आज भाजपाई भाजपा कार्यालय नेवरा में आवश्यक बैठक

छ.ग.अनुसूचित जाति उत्थान संघ के संस्थापक/ संयोजक हरजीत सतनामी, प्रदेश अध्यक्ष मुख्य ईकाइ- राजकुमार सतनामी, कार्यकारिणी प्रदेश सचिव -योगेश सतनामी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव- उद्धव सतनामी, सारंगढ़ जिला अध्यक्ष मुख्य ईकाइ- चेतन सतनामी, सारंगढ़ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूर्णिमा सतनामी, कबीरधाम जिला अध्यक्ष मुख्य इकाई- गौकरण सतनामी, कबीरधाम युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष – संतन सतनामी, मुंगेली जिला महासचिव- श्याम सुन्दर सतनामी, मुंगेली जिला युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष- भोला सतनामी, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सतनामी, रायपुर शहर जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजीत सतनामी,मुंगेली जिला युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष- देवेन्द्र सतनामी, लोरमी ब्लाँक विद्यार्थी संघ सचिव- सुमित सतनामी, लोरमी ब्लॉक विद्यार्थी संघ अध्यक्ष – अजय सतनामी, लोरमी ब्लॉक मुख्य ईकाइ प्रवक्ता- मया सतनामी, लोरमी ब्लाँक मुख्य ईकाइ सदस्य- शिव सतनामी, अरविंद सतनामी, संतदास सतनामी उमेशवरी सतनामी, जीतन सतनामी ,आदि