काजल साहू करेगी एमबीबीएस की पढ़ाई

ज्ञानदेव साहू मगरलोड

मगरलोड. नगर पंचायत आमदी निवासी डॉ केश कुमार एवं व्याख्याता किरण साहू की बड़ी बेटी काजल साहू ने देश की सबसे कठिन कहे जाने वाली नीट 2021 की परीक्षा पास कर लिया है। वह अब शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में एमबीबीएस की पढ़ाई करेगी।

काजल साहू प्रारंभ से ही प्रतिभावान छात्रा रही है। उसने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 95.87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर धमतरी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया था।

उसके इस उपलब्धि पर दादा दादी, नाना नानी, सहित गौकरण साहू, के आर दाऊ, उमेंदी राम साहू, दीपचंद साहू, यशवंत यदु, नारद राम देवांगन सहित साहू परिवार ने शुभकामनाएं दी है एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसे भी पढ़े :  मकर संक्रांति के अवसर पर सादगी व कोविड प्रोटोकॉल के साथ तातापानी में होगी पूजा-अर्चना…