बालिकाओ ने दिखाया क्रिकेट में अपना जौहर

कुमार नायर धमतरी

◆ त्रिदिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

◆ ट्रॉफी के साथ विजयी टीम एवं अतिथिगण।

नगरी:- शहीदों की बस्ती के नाम से गौरवान्वित ग्राम उमरगांव में राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गर्ल्स इलेवन क्रिकेट क्लब उमरगांव एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से किया गया जिसका फाइनल मैच 14 फरवरी सोमवार को संपन्न हुआ, यह फाइनल मुकाबला बालिका क्रिकेट टीम चिवर्री अर्जुनी (गट्टासिल्ली) और बालिका क्रिकेट टीम नगरी के बीच खेला गया, 15-15 ओवरों के इस फाइनल मुकाबले में नगरी के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 97 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद चिवर्री अर्जुनी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी रोमांचक मुकाबले में नगरी की टीम को करारी शिकस्त दी इस प्रकार चिवर्री अर्जुनी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर इस टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया जिसके मैन ऑफ दी मैच टीम के कैप्टन सविता रही, वहीं नगरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही एवं बालिका क्रिकेट टीम हल्बा (कांकेर) तृतीय स्थान पर रही।

इस स्पर्धा में नगरी सिहावा क्षेत्र के टीमों के साथ ही छुरा (गरियाबंद), हल्बा (कांकेर) जैसे दूसरे जिले की टीमो ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 8022 रु. एवं ट्रॉफी, द्वितीय ईनाम 5022 रु. एवं ट्रॉफी, तृतीय ईनाम 3022 रु. एवं ट्रॉफी रखा गया था साथ ही इस स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमे मैन ऑफ़ दी सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट कोच जैसे पुरुस्कारों से भी नवाजा गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, अध्यक्षता सुरेश मरकाम सरपंच उमरगांव, विशेष अतिथि हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, मोहन पुजारी पूर्व सरपंच उमरगांव, बबिता साहू पंच, चंद्रभान यादव उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े :  किसानों को धान बेचने के लिए अब स्वयं के बारदाने में धान लाने की आवश्यकता नहीं

मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हर क्षेत्र में लडकियां अव्वल आ रही हैं छोटे छोटे गांव की लड़कियो को क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को गांव में आयोजन करना हम सबके लिए गर्व की बात है इन आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओ को सामने लाने का अवसर मिलता है।

मोहन पुजारी ने अपने उद्बोधन में कहा की स्थानीय स्तर का आयोजन एक तरह से सफलता की प्रथम सीढ़ी होती है इसके बाद में यही गांव की लड़कियां देश विदेश में खेलकर अपना नाम के साथ साथ अपने गांव, समाज, क्षेत्र का नाम रोशन करती है।गांव के लड़कियों को हम सभी को मिलकर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

ईनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मोहन पुजारी, अध्यक्षता चंद्रभान यादव, विशेष अतिथि कृष्णा मारकोले, देवेन्द्र सेन, अंगेश हिरवानी, महेश अग्रवाल, थानसिंह साहू, नारायण दास, इश्वर नाग, विष्णु शेष, मोहित नाग थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में लोकेश कुंजाम, वासुदेव नागेश, पियूष कश्यप, किशोर भंडारी, सोमन मरकाम, तुलसी नाग सहित गर्ल्स इलेवन क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा।