एनएसयूआई युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि

संवाददाता – मनीष यादव
लोकेशन – बलौदाबाजार

जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है.14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 जवानों को लेकर 78 बसों में सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था. सीआरपीएफ का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था, तभी सड़क की दूसरे तरफ से आ रही एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्‍कर मार दी.

जैसे ही सामने से आ रही एसयूवी जवानों के काफिले से टकराई, वैसे ही उसमें विस्‍फोट हो गया. इस घातक हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए.
मोहन निषाद ने बताया कि पुलवामा हमले की तीसरी बर्सी पर भाटापारा एनएसयूआई युवा कांग्रेस द्वारा नाका नबर एक पर मोमबत्तीयां जला श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा.

विवेक यदु ने कहा कि इस घटना को 3 साल पूरे हो गए मोदी जी से देश की जनता जानना चाहती है की आखिर ये 300 किलो RDX आया कहां से सवाल आज भी ज़िन्दा है, जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च क़ुर्बानी दी. उनके परिवार सहित पूरा देश ये जानना चाहता है.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में विशेष रूप से पुलिस जवान भाटापारा थाना प्रभारी महेश ध्रुव,सिपाही गढ़, युवा नेता मनमोहन कुर्रे,लालू मानिकपुरी,कांग्रेस जिला सचिव राजा तिवारी,एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक यदु,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद,विधानसभा अध्यक्ष अमित मारकंडे,शहर अध्यक्ष हरीश लहरे,चंद्र शेखर चक्रधारी,फैजान अहमद,ईस्वर साहू,देवाशीष कुर्रे,राजा साहू,दीपक साहू,गोपी हेंवार,महेंद्र भारद्वाज,लक्की लहरे सोनू मारकंडे,धीरज शर्मा,दिव्या निर्मलकरआदि युवा साथी उपस्थित थे