कोरोना टीकाकरण के लिए विद्यालयीन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किये प्रेरित

तीरथ दंता रिपोटर सत्य खबर मैनपुर

मैनपुर. – ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के मार्गदर्शन में आज कोरोना टीकाकरण महाअभियान के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र देहारगुड़ा में मंचीय कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के नन्हे कलाकारों के द्वारा किया गया विद्यालयीन बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस व अभिनय के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किए इस कार्यक्रम से उप स्वास्थ्य केंद्र देहारगुड़ा में लोगों का भीड़ देखने को मिला माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरे कार्यक्रम में भाग लिए सभी बच्चों को सरपंच के हाथों पेन कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, उपसरपंच शिवदयाल, पंच जुगलाल ,लोकेश साण्डे, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, सचिव चक्रधारी ,कांतिलाल साहू ,श्रीमती तारा साहू ,कुसमा नागेश ,उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी गोदावरी दीवान, वैक्सीनेटर वेदांती सोरी ,पटवारी मीरा टंडन के अलावा ग्राम के समस्त मितानिन युवा साथी बुजुर्ग पालक गण व सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए |

इसे भी पढ़े :  गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता अवैध गांजा तस्कर को भेजा गया जेल ।