एक्सपायरी डेट वाली रेडी टू ईट आंगनबाड़ी केंद्र में बांटा जा रहा है उठ रहे हैं मन में निम्न सवाल

तिल्दा ब्लाक के ग्राम सगुनी में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि महिला व बच्चों को देने वाली ready-to-eat पोषक आहार जो कि एक्सपायरी डेट वाली है करके वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है। वीडियो के जरिए बताया गया है कि ग्राम कीरना की महिला स्व सहायता समूह के द्वारा रेडी टू ईट पोषक आहार को बनाया गया है।

वीडियो को देखने के बाद कि स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी से संपर्क करने पर महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि रेडी टू ईट का एक्सपायरी डेट 90 दिन का होता है और उन्होंने यह भी बताया कि स्व सहायता समूह में काम करने वाली महिलाएं कम पढ़ी-लिखी होने के कारण एक्सपेयरी डेट लिखने में उनसे गलती हुई होंगी जिसके चलते यह सब बातें सामने आ रही है।

इसे भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ :- परिवहन विभाग के दो बड़े अधिकारियों पर 10-10 हजार का जुर्माना ,, दो साल तक हुए राजस्व क्षति की भरपाई का भी आदेश जारी ,,,,,,,,