टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मनरेगा स्थल पहुंचकर लगाये कोविड-19 का टीका


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर :- जिल को शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम बनाकर महा अभियान को सफल बनाने हेतु घर-घर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशन में टीकाकरण दलो द्वारा पहुंचविहीन क्षेत्र में भी जाकर लोगों को प्रेरित करते हुए कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है।

जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वास कुमार ने बताया कि महाअभियान को सफल बनाने के लिए भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सेलेगांव, घोटिया, मुंगवाल, भोडिया और बांसकुण्ड के महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना चलाये जा रहे स्थलों में टीकाकरण दलों द्वारा पहुंचकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में टीकाकरण के लिए 119 दल गठित किया गया है, जिनके द्वारा गत 16 फरवरी को महाअभियान के दिवस 02 हजार 319 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

इसे भी पढ़े :  अपने दिवंगत साथी को संवेदना राशि भेंट किया टीचर्स एशोसिएशन ने