नियमों को ताक में रख कर सचिव ने पंचायत में अपने नाम का बिल लगा कर किया लाखो की हेराफेरी

गरियाबंद :- जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ागाँव के सचिव बसंत सिन्हा पर अधिकारी महेरबान है
पर पदस्त है
इतना है नही सचिव बसंत सिन्हा की सेटिंग इतनी तगड़ी है की इन्हें तीन पंचायत का प्रभार मिला हुआ है

अधिकारीयो और नियम को अपने जेब मे रखने वाले ,,,,? सचिव का एक और कारनामा सामने आया है

शातिर बसंत सिन्हा ने अपने पदस्त पंचायत मुड़ागांव से पंचायत मद की राशि 3 लाख 85 हजार रुपये दिनाक 3 , 6 2019 को निजी खाता में डाल कर फर्जी वाडा किया है

जबकि पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40’की के अनुसार ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच या उनके परिजन अपने पंचायत में बिल नहीं लगा सकते ।

परन्तु जनपद पंचायत मैनपुर अधिकारीयो के चहिते सचिव बसंत सिन्हा ने धारा 40′ को ताक में रख कर अपने ही पंचायत मुड़ागाँव में लाखों रुपए का बिल लगाकर राशि का दुरुपयोग किया है जिस पर ग्रमीणों ने सख्त कार्यवाही की मांग किया है

बीते दिनों ऐसा ही मामला छुरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में आया था जिसे जनपद पंचायत
सी ई ओ ने गंभीरता से लेकर सरपंच के ऊपर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40′ के तहत कार्यवाही की है।

इस मामले में जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. से जानकारी लेने पर उनके द्वारा कहा कि सचिव अगर स्यम का बिल लगाया है तो आगे उच्च अधिकारी को अवगत कराएंगे और अगर सचिव बसंत सिन्हा के द्वारा धारा 40′ का उल्लंघन किया है तो सचिव बसंत सिन्हा के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

इसे भी पढ़े :  किसानों के मांग को लेकर प्रदर्शनभूपेश सरकार कुम्भकर्णीय नींद में - संदीप शर्मा

संबंधित सचिव बसंत सिन्हा को बिल के संबंध में पूछा गया तो उन्होने कहा कि पंचायत आओ तभी जानकारी दूंगा।