देखे यह खास वीडियो :- बेटियों , महिलाओं को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर का संदेश ,,, डरे नही सामना करें ,गरियाबंद पुलिस है आपके साथ ,,,

देवेंद्र सिंह राजपूत

वैसे तो बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे देश मे सवाल खड़े होते रहे है ,, आये दिन कोई न कोई घटना जरूर सामने आते है छत्तीसगढ़ राज्य की बात करे तो अन्य राज्यों के मुकाबले स्थिति ज्यादा खराब नही है
पर यहां भी ऐसी घटनाएं घटती रहती है
और कही न कही ऐसे मामलों में पुलिस की लापरवाही या पक्षपात के मामले सामने आते रहे हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता

ऐसे उदाहरण के कारण छेड़छाड़ के मामलों में ज्यादातर लोग पुलिस के पास जाना या पुलिस मदद लेने में कतराते है

पर ,,, जब पुलिस कप्तान खुद कहे , डरे नही सामना करे , पुलिस आप मन के साथ है ,,, तब विश्वास हौसला और हिम्मत बढ़ना स्वाभाविक है

गरियाबंद की सक्रिय पुलिस बेटियों , महिलाओं की सुरक्षा के लिए
अभिव्यक्ति ऐप लांच कर किसी भी घटना से प्राथी को बिना थाना पहुचे सुरक्षा प्रदान कर रही हैं

बस ऐप का एक बटन दबाओ और पुलिस तत्काल आपकी सुरक्षा में हाजिर ,,,

◆ दो महिला पुलिस अधिकारियों ने सम्हाल महिला सुरक्षा का मोर्चा

गरियाबंद पुलिस का ये नारा

आपमान के सुरक्षा आपके के हाथ ,,, गरियाबंद पुलिस आपके साथ ,,,

इस अभियान की कमान उप पुलिस अधीक्षक नेहा सिन्हा , और निरीक्षक वेदवती दरियो ने सम्हाल है ,,, उप पुलिस अधीक्षक नेहा सिन्हा ,,स्कूल कालेज , महिला समूह , महिला कमाण्डो , के बीच लगातार पहुच कर ऐप की उपयोगिता बता रही है
वही निरीक्षक वेदवती दरियो सुरक्षा के गुर सिखा रही है

ऐसे में महिलाओं और बेटियों में हौसला और आत्मनिर्भरता बढ़ा है
पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करते हैं वीडियो संदेश जारी कर महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे है

इसे भी पढ़े :  काला-झण्डा दिखने जा रहे अनीता ध्रुव को पुलिस प्रशासन ने धर-दबोचा

शुक्रवार को राजिम मेला में आयोजित महिला सम्मेलन में उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा व टीम के द्वारा पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता एवं लाभ के संबंध में की जानकारी देते हुए ऐप इंस्टॉल कराया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा के संबंध में निरीक्षक वेदवती दरियो एवं टीम के द्वारा सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दिया