लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतपुर के जयंती कार्यक्रम में सामिल हुऐ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ के संस्थापक/ संयोजक हरजीत सतनामी

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार का रिपोर्ट

मुंगेली (लोरमी)- आज दिनांक 19/02/2022 ,दिन – शनिवार को मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर के जयंती कार्य क्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ के संस्थापक/संयोजक हरजीत सतनामी वही साथी ही छ.ग. अनुसूचित जाति उत्थान संघ के मुंगेली जिला उपाध्यक्ष भोला सतनामी ,लोरमी ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ सचिव महेश्वर सतनामी,मया सतनामी , रोहित सतनामी, बजरंग सतनामी आदि, वही हरजीत सतनामी के द्वारा भरतपुर में बाबा गुरू घासीदास जयंती के संयोजक अजीत कुरे सतनामी का अपने गांव में जयंती करवाने पर आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी सतनाम धर्म का संस्थापक है और बाबा गुरू घासीदास सभी मानव समाज को एक समान मानते थे इसलिए बाबा गुरू घासीदास मानव मानव एक समान का संदेश दिया और सतनामी समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है हरजीत सतनामी ने सतनामी समाज को यह भी संदेश दिया कि हमें अपने नाम के साथ गोंत्र लिखना छोडकर अपने नाम के साथ सतनामी लिखना चाहिए, ताकि सतनामी समाज को संगठित किया जा सके । सतनामी समाज का एक ही त्योहार 18 दिसंबर है और हमारे सतनामी समाज के द्वारा18 दिसंबर को ही मानना चाहिए , जिससे समाज में अच्छा संदेश जा सके।

इसे भी पढ़े :  आयोजित,जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, मोर्चा के ही कार्यकर्ताओ को आगे चलकर बीजेपी संगठन में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है