स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी करे निवास… सीएमएचओ

सूरजपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आरएस सिंह ने 19 फरवरी को जिले विकासखण्ड सूरजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी को समय पर स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिये।

विकासखण्ड प्रेमनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महंगई, तारा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर दुर्गापुर, मेण्ड्रा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने तथा दवाईयों की उपलब्धता एवं मरीजों की जांच हेतु लैब में सभी प्रकार के जांच का जायजा लिया। इसके पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी को ओपीडी की संख्या एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विकासखण्ड रामानुजनगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेशपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्माणाधीन नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का अवलोकन किया गया तथा ठेकेदार को समय पर भवन निर्माण करने के नर्देशित दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी को स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े :  बड़ी खबर! मुख्यमंत्री भुपेशबघेल ने की घोषणा, धान खरीदी तारीख अब 07 फरवरी तक