गरियाबंद पुलिस की एक और सराहनीय पहल :- महामहिम राज्यपाल ने हरी झण्डी दिखा कर किया ‘‘रक्षा टीम’’ का शुभारंभ

गरियाबंद रविकांत तिवारी संभाग ब्यूरो चीफ

महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टी से गरियाबंद पुलिस की अभिवन पहल ‘‘तुम्हर संगवारी तुम्हर रखवारी “रक्षा टीम ’’

रक्षा टीम’’ के माध्यम से महिलओं एवं बच्चों को सेल्फ डिफेंस, अभिव्यक्ति एप्प, महिलाओं से जुडी कानूनी अधिकार, सोशल मीडिया संबंधी शिकायत, गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दे कर पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास अर्जित करना ।

गरियाबंद : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर के द्वारा महिलओं की सुरक्षा की दृष्टी एवं पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास अर्जित करने के लिए *‘‘रक्षा टीम’’* का शुभारंभ छ.ग. के महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उइके, गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक  अमितेश शुक्ला , कलेक्टर नम्रता गांधी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के हांथों हरी झण्डी दिखा कर कराया गया।

‘‘रक्षा टीम’’ का मुख्य उद्देश्य-

बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की जानकारी देना, स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी देना, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज में महिला सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध, अभिव्यक्ति एप्प की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, महिला संबंधी सोशल मीडिया अपराधो की जानकारी देना, महिलाओं की उनके कानूनी अधिकारो की जानकारी देना, महिलाओ को पुलिस प्रक्रिया व विधिक अधिकारो से अवगत कराना, पुलिस के प्रति महिलाओ का विश्वास अर्जित करना ताकि वे थाने पहुंचकर निडरता व सहसता से अपने पक्ष प्रस्तुत कर सके।

जिले में रक्षा टीम के लिए 08 सदस्यी टीम गठित किया गया है। रक्षा टीम की प्रभारी अधिकारी सुश्री निशा सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, सहायतार्थ निरीक्षक वेदवती दरियों एवं टीम सामिल है। रक्षा टीम के पास चार पहिया वाहन होगा जिसके माध्यम से स्कूल,कॉलेज के आस-पास, मंदिरों, गार्डन, पर्यटन स्थल आदि स्थानों एवं गांव में समय-समय पर पेट्रोलिंग किया जायेगा। महिलाओं से संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़े :  रोजगार अवसर :- गरियाबंद में 18 फरवरी शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प

गरियाबंद पुलिस द्वारा नारियों की सम्मान एवं सुरक्षा के लिए एक स्लोगन का शुरूवात किया गया है।

‘‘तुम्हर संवारी, तुम्हर रखवारी रक्षा टीम’’