नगरी सिहावा- शासकीय प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम नगरी मेें अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने अपने बच्चों का टीसी मांगते हुए जमकर हंगामा मचाया।

कुमार नायर धमतरी

धमतरी : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति और पालकों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड शिक्षाधिकारी व्दारा शासकीय प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम नगरी मेें अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक कैलाश सोन एवं अनूप ध्रुव को उनके मूल शाला में वापसी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षकों की वापसी से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं रहेगा, जिसे देखते हुए पालक समिति की आपात बैठक हुई।

बीईओ के रवैया से आक्रोशित पालकों ने मोर्चा खोलते हुए अध्ययनरत 161 विद्यार्थियों का टीसी मांगने का निर्णय लिया। पालकों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ, एसडीएम और बीईओ कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया ।एसडीएम को कलेक्टर धमतरी के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें तत्काल प्रभाव से शाला में अध्ययनरत 161 बच्चों का टीसी दिलाने की मांग रखें हैं। साथ ही टीसी देने उपरांत सभी 161 बच्चों का अध्ययन एवं अध्ययन कार्य का पूरा खर्च बीईओ द्वारा वहन करने की मांग रखा गया है।

◆ नगरी मेें ही मनमानी

पालकों ने बताया कि धमतरी जिले के चारों विकासखंड मेें वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहा है। नगरी को छोड़कर बाकी विकासखंड मेें अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों को उनके मूल शाला मेें वापसी नहीं किया गया है, लेकिन नगरी ब्लॉक मेें तानाशाही रवैया अपनाते हुए संस्था प्रभारी पर शिक्षकों को कार्य मुक्त करने अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। बीईओ के इस रवैये से पालकों मेें भारी आक्रोश है।

इसे भी पढ़े :  विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक दिवसीय बाल संरक्षण मानसिक स्वास्थ्य उपभोक्ता संरक्षण एवं पीडित क्षतिपूर्ति योजना का नि:शुल्क विधिक सेवा के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया

कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह खराब हुई हैं, अब परीक्षा सिर पर है और ऐसे समय में दो शिक्षकों को मूल शाला में वापस भेजने के दबाव से पालक और अभिभावक हताश एवं परेशान हैं। दोनों शिक्षकों के जाते ही शाला में पढ़ाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाएगी। पालकों ने बीईओ पर आरोप लगाया है कि वे व्यवस्था बिगाड़ने मेें कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

ज्ञापन सौंपते समय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष रामजी बोदले, भैरव देवांगन, निसार अहमद, हृदय साहू, लाकेश साहू, शैलेन्द्र लाहौरिया, पुरुषोत्तम निर्मलकर, जीवनलाल साहू, मुकेश श्रीधर,नमिता साहू, प्रियंका गिरी, दानिराम साहू, लिली भट्ट, ताहिरा बानो, शमीम बानो, सुनीता साहू, रमतूला साहू ,गणेश जोशी, गजेंद्र साहू, सन्तोषी नाग, चंद्रहास साहू, दया निर्मलकर , सेवती सोम,शांता शर्मा, शशिकान्त पटेल, मधु पाटिल, रूपेश साहू, कुंभज सोनी सहित बड़ी संख्या में पालक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।