रोजगार मेला में 708 पदों के लिए 700 बेरोजगारो ने कराया पंजीयन

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

राजिम : माघी पुन्नी मेला में नगरीय प्रशासन, श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा शानदार कार्यक्रम हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहारिया ने 1093 हितग्राहियों को 61 लाख रूपए का ऑनलाइन चेक वितरण किया।

कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 708 पदों के लिए 700 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया। जानकारी के अनुसार सेफ्टी फायर एवं डिजास्टर मैनेजमेंट, प्रगति होम केयर, अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस, भारतीय जीवन बीमा निगम, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, इमपेक्स बिजनेस सर्विस, पैरी गंगा काॅलेज मैनपुर आर्यभट काॅलेज कोपरा में कुल 708 विभिन्न पदों पर रिक्तियां है, जिन्हे भरनेे के लिए बड़ी संख्या मेे बेरोजगार पंजीयन कराएं। वहां उपस्थित रोजगार अधिकारी ने बताया कि 700 के लगभग फार्म प्राप्त हो चुके है।

पंजीयन कराने गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, बालोद, रायपुर जिला सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से युवा पहुंचे हुए थे। छुरा ब्लाक केे फिंगेश्वरी गांव से पहुंचे जनार्दन प्रसाद दीवान स्नाकोत्तर है वह रोजगार मेला मेे पंजीयन फार्म भरे और जमा भी किया। इन्हें पूरा विश्वास है कि यहां का मार्गदर्शन सीधा रोजगार से जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि राजिम मेला घुमने के साथ-साथ रोजगार मेला अच्छा लग रहा है। टामेश्वर ध्रुव इस योजना से बहुत प्रभावित थे।

पीतईबंद के यागेश निषाद कम्प्यूूूूूूूूूूूूटर आपरेटर के लिए आवेदन किए है। नवापारा के चंद्रलेखा साहू, मंदाकिनी साहू, व्याख्याता और डायरेक्टर बनने के सपने संजो कर मेला मे आई थी इनके चेहरे की चमक तथा सरकार की इस मेले से प्रभावित थी। इसी तरह के कईयों युवा मेला पहुंचे थे।

इसे भी पढ़े :  गरियाबंद :- गुलाबी चट्टान जल की धारा प्राकृतिक नजारा ,,, रानीदाहरा (हसोदा) का मनोरम दृश्य देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध