जन्मजात हृदय रोग संबंधी विकारों से पीड़ित 148 बच्चों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यखबर)

◆ जन्मजात हृदय रोग पीड़ित बच्चों/लोगों का चिन्हांकन कर चरणबद्व तरीके से मरीजों का ऑपरेशन कराये जाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश….

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(चिरायु) के तहत् निःशुल्क जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन्मजात हृदय रोग संबंधी विकारों से पीड़ित 148 बच्चों का डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज रायपुर से आये कार्डियो थोरेसिस सर्जन डॉ.निशांत चन्देल के द्वारा परीक्षण किया गया।

जिला स्तरीय जन्मजात हृदय रोग स्वास्थ्य जांच शिविर में बलरामपुर ब्लाक से 70, कुसमी ब्लॉक 7, राजपुर ब्लॉक से 1, रामचन्द्रपुर ब्लॉक से 38, शंकरगढ़ ब्लॉक से 9 तथा वाड्रफनगर से 23 बच्चो को विकासखण्ड स्तर के स्वास्थ्य प्रबंधकों तथा चिरायु दल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित कर विभागीय वाहनों के माध्यम से बच्चों एवं उनके परिजनो को उनके घर से शिविर स्थल पुराना जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया।

उक्त शिविर में विकासखण्डवार बलरामपुर 15, कुसमी 6, रामानुजगंज 8, शंकरगढ़ 3 एवं वाड्रफनगर से 15 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाये गये। जिन्हें बेहतर उपचार हेतु डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जायेगा। जिला स्तरीय हृदय रोग जांच शिविर का कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा अवलोकन किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पंजीयन काउंटर, ईको जांच कक्ष में जाकर विषेषज्ञ चिकित्सकों, बच्चों तथा उनके परिजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को फल, बिस्किट वितरण किया। कलेक्टर ने विशेषज्ञ चिकित्सक से चर्चा के दौरान बलरामपुर जिले में अधिक जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की संख्या को देखते हुए जिले में ईको मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनें तथा रायपुर ले जाकर सर्जरी कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिये डी.एम.एफ. अथवा सी.एस.आर. मद में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दी।

इसे भी पढ़े :  जिले के विकासखण्ड मुंगेली एवं लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिकसमस्त शालाएं 2 फरवरी तक रहेंगें बंद

इसके साथ ही कलेक्टर ने पुनः अभियान चलाकर जिले में जन्मजात हृदय रोग सेे पीड़ित बच्चों/लोगों की स्क्रीनिंग कर मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक जन्मजात हृदय रोग पीड़ित बच्चों/लोगों का चिन्हांकन कर चरणबद्व तरीके से उक्त मरीजों का ऑपरेशन कराये जाने के निर्देश दिये। शिविर में रायपुर से आये कार्डियो विषेषज्ञ डॉ.निषान्त चन्देल द्वारा जिला प्रशासन एवं विभाग को अपनी सेवाएं देने हेतु प्रतिज्ञता जाहिर की।

शिविर में बलरामपुर जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ.लीलाधर सिंह एवं मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.रविशंकर भगत द्वारा भी अपनी चिकित्सकिय सेवायें प्रदाय की गई। शिविर में उपस्थित ऐसे 51 बच्चे जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था बनाया गया।

उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत कुमार सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर. के त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक, बीएमओ एच.एस. मिश्रा, डॉ. दीपक गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नेत्र प्रकाश शोर, गणमान्य नागरिक विनोद तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।