कोपरा विद्युत वितरण केंद्र के 11 गांवो में 2 करोड़ बिजली बिल बकाया

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद


गरियाबंद- कोपरा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 8 पंचायतों के 11 गांवों में ग्राम पंचायत के स्ट्रीट लाइट व नल जल कनेक्शन सहित औद्योगिक, व्यावसायिक, पंप, घरेलू एवं अन्य प्रयोजनों के कुल 2 करोड़ बिजली बिल बकाया है। बकाया बिल की वसूली करने विभाग द्वारा टीम गठित कर उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंच बिजली बिल पटाने आग्रह कर रहे हैं। वही जो उपभोक्ता बिजली बिल नही पटा रहे हैं। उनके विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है।

कनेक्शन काटने की शुरुआत सर्वप्रथम ग्राम पंचायतों के कनेक्शनों को काटने से शुरू किया गया। क्योंकि इस वितरण केंद्र के अंतर्गत 8 पंचायतों का कुल 18713603 रुपये बकाया है। जिसमे से आधे बकाया बिल अकेले कोपरा पंचायत का 8294706 रुपये बाकी है। जिसे पंचायतों में मद की राशि नही होने के कारण कुछ दिन पूर्व वापस जोड़ा गया। इन ग्राम पंचायतों का आखिरी भुगतान सन 2017 के विभिन्न महीनों में किया गया है। वही निजी घरेलू, व्यावसायिक पंप के 1386 उपभोक्ताओं का कुल 1876310 रुपये बकाया है। जिसे वसूलने विभाग द्वारा बनाई गई टीम द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में जाकर बिल पटाने कहा जा रहा है और जो उपभोक्ता बिल नही पटा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है।

वितरण केंद्र के जूनियर इंजीनियर सुरेश बंजारे ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का तत्काल भुगतान करने की आग्रह किया जा रहा है। ताकि कनेक्शन कटने से होने वाले असुविधा का सामना न करना पड़े और राज्य शासन से मिलने वाले 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सके। वही बिजली बिल भुगतान न करने की स्थिति में छूट की पात्रता समाप्त हो जाता है। जिससे उपभोक्ताओं को ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

इसे भी पढ़े :  बड़ी खबर :- AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हुआ हमला