कलेक्टर ने एक अविभावक के रूप में अपने दोनों बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला कर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यखबर)

पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान के तहत् कलेक्टर कुन्दन कुमार ने एक अविभावक के रूप में अपने दोनों बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को पोलियो बीमारी से रक्षा करती है। उन्होंने शून्य से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें। अभियान के तहत् 28 फरवरी एवं 01 मार्च 2022 को छूटे हुये बच्चों को पोलियो की दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस.मिश्रा, डीपीएम. गनपत कुमार नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  आधी रात को खनिज विभाग की कार्रवाई वाहन सहित अवैध कोयला जप्त ,