गरियाबंद बड़ी खबर :- भिलाई गांव के खेत में मृत मिला तेंदुआ का कल होगा पोस्मार्टम , PM रिपोर्ट से खुलासा होगा मौत का कारण

देवेंद्र सिंह राजपूत

गरियाबंद :- गरियाबंद से लगें भिलाई (पाथर मोहन्दा) के खेत मे लगभग 2 वर्ष का मादा तेंदुआ मृत मिलने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम SDO मनोज चन्द्राकर , रेंजर पुष्पेंद्र साहू अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुचे जहाँ ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद , घटना का
पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया

◆ विभाग को सूचना देरी से क्यो

मृत तेंदुआ का फूला हुए शरीर और घटना स्थल को देख अंदाज लगाया जा रहा है कि इस तेंदुआ की मृत्यु 20 से 24 घंटे पहले हुई होगी ,,, सबसे आश्चर्य की बात यह है गांव से लगे (घटना स्थल ) खेत जो आम रास्ता भी है
यहां हुई घटना का पता विभाग को इतने देर बाद मिलता है , जबकि पिछले कुछ दिनों से शहर के आस पास तेंदुआ पाए जाने की खबर लगातार प्रकाशित हो रहा था
शहर में दहशत बना हुआ था , जिस पर विभाग के अधिकारियों ने दावा भी किया कि तेंदुआ के लोकेशन पर नजर बनाए हुए थे ,,, फिर भी इस घटना का पता इतने देर से लगाना कई सवाल खड़े करते है

◆ क्या कहते है अधिकारी

SDO मनोज चन्द्राकर ने बताया कि रात होने के कारण आज पोस्टमार्टम नही हो पायेगा कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का असल कारण पता लग पायेगा मृत तेंदुआ का नाखून , मूंछ , दांत सही सलामत है