गरियाबंद नगर में शिवरात्रि के चलते जगह जगह किया गया निशुल्क प्रसाद और शरबत का वितरण

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

गरियाबंद। नगर से तीन किलोमीटर दूर स्थापित भुतेश्वरनाथ शिवलिंग जो पूरे राज्य में प्रसिद्धि लिए हुए है ,इसी के चलते राज्य भर से हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का आना होता है। और गरियाबंद नगर में धर्मप्रेमियों के द्वारा जगह जगह प्रसाद और शरबत का निशुल्क वितरण किया जाता है ।

जिसमे गरियाबंद नगर के थाना परिसर के सामने शिव मंदिर , युवा सदस्यो द्वारा हलवा, गरियाबंद तिरँगा चौक में नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन और कर्मचारियों द्वारा शरबत ,तहसील आफिस में चना और हलवा ,भुतेश्वरनाथ चौक में गफ्फुमेमन और लीलाराम सिन्हा सहित सदस्यो की सहयोग से हलवा और पूड़ी के साथ नगर के शारदा चौक में युवाओं द्वारा शरबत का वितरण लोगो को बुलाकर और वाहनों तक पहुचाकर किया गया।

इसे भी पढ़े :  दृष्टिहीन जयसिंह को मिला स्मार्ट डिवाइस का सहारा, तकनीक का उपयोग कर आसानी से करेंगे पढ़ाई