बड़ी धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, राजापारा में लगी शिव भक्तों की भीड़…

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर:- सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में जाकर भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नत मांगी। राजापारा के पुराने प्रसिद्ध नाग पंचमी मंदिर भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना कर बड़े धूमधाम से शिवजी की बारात निकाली गई और राजा पारा के सभी हजारों साल पूर्वज मंदिरों में पूजा पाठ कर भोले बाबा झूम उठे या बरात मेला भाटा स्थित विशाल भोलेनाथ की प्रतिमा तक नाचते गाते गई साथ ही सभी भक्तों के लिए वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया ने गांधी चौक कोमल देव हॉस्पिटल पास उत्तम ठंडा मीठा शरबत की व्यवस्था किया गया था

ठीक उसी प्रकार मेला भाटा में वार्ड के पार्षद नरेश बिछिया व धनेंद्र सिंह ठाकुर के साथ सभी सहयोगी वार्ड वासियों ने सभी भक्तगण श्रद्धालुओं के लिए ठंडा मीठा शरबत साथ ही 1:00 बजे उत्तम भंडारा का आयोजन किया गया था ।

इसे भी पढ़े :  छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लगवाया कोविड-19 का टीका