जिला स्वीप कोर समिति की बैठक सम्पन्न…

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यखबर)

◆ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो:-जिला पंचायत सीईओ

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ’मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो, इसके लिए जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने स्वीप कोर कमेटी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सहभागिता, प्रचार-प्रसार एवं नामांकन किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। श्रीमती यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन किये जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में बताया गया कि आयोजित प्रतियोगिता पांच विषयों पर आधारित होगा, जो कि क्रमशः प्रश्नोत्तरी, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, संगीत एवं स्लोगन है, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक तौर पर आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जावेगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि आयोजित प्रतियोगिता को 03 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जो कि संस्थागत श्रेणी, व्यवसायिक श्रेणी एवं शौकिया श्रेणी है।

इसके साथ-साथ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को आकर्षक नगद पुरुस्कार एवं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को उनके नाम से ई-सर्टिफिकेट भी दिया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे ने बैठक में उपस्थित विकासखण्ड एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का नामांकन किये जाने हेतु तत्काल निर्देशित किया।

इसे भी पढ़े :  किसानों को धान बेचने के लिए अब स्वयं के बारदाने में धान लाने की आवश्यकता नहीं

इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के शत-प्रतिशत् प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग करने एवं अधिक से अधिक नामांकन किये जाने की बात कही गई।

आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामेश्वर नाथ पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे,प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एन. के. देवांगन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सनावल डॉ. एच.पी. घृतलहरे एवं जिले के विकासखण्ड/सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।