नगर पंचायत मगरलोड वासी ने किया पट्टा के लिए प्रदर्शन

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

40 -50 वर्ष बीतने के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा है पट्टा व प्रधानमंत्री आवास

इंदिरा आवास में आने वाले गरीबों की झोपड़ी हो गया है अति जर्जर हादसे की आशंका

वार्ड क्रमांक 10 ,13, 14, 15 के लोगों ने किया प्रदर्शन


मगरलोड – धमतरी जिला के नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत का घेराव कर पानी एवं पट्टे की मांग किया नगर पंचायत वार्ड के क्रमांक 10, 13, 14, 15 के निवासियों ने बताया कि पिछले 40- 50 वर्षों से निवास कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बड़े झाड़ का जंगल बताकर आज तक पट्टा नहीं देने के कारण लगभग 500 घरों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल रहा है

प्रधानमंत्री आवास के लाभ के लिए पट्टा या नजरी नक्शा को अनिवार्य कर दिया गया है और पटवारी भी बड़े झाड़ का जंगल के नाम पर नजरी नक्शा भी नहीं प्रदान करता जिसके कारण लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित होना पड़ रहा है उक्त निवासियों ने सीएमओ मोहित साहू से मिलकर पट्टा प्रदान करवाने की मांग की है कई लोगों के घर जर्जर होने के कारण रहने लायक नहीं है जिसके कारण लोग प्रधानमंत्री आवास की राह देख रहे हैं

लेकिन बड़े झाड़ के जंगल होने की अधिकारी द्वारा बताने के कारण प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रहे हैं वार्ड क्रमांक 10 में लगभग 20 परिवार 40 वर्षों से इंदिरा आवास में निवास कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पट्टा प्रदान नहीं किया गया जिसके कारण उक्त लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है इंदिरा आवास पिछले 40 वर्षों से होने के कारण अत्यंत ही जर्जर स्थिति में हो गया है कभी भी उसमें रहने वाले गरीबों पर आफत आ सकता है

इसे भी पढ़े :  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल एवं नक्सल परिपेक्ष्य में पुलिस फोर्स द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का रिहर्सल कराया गया….

इसकी जानकारी कई बार कलेक्टर जनदर्शन एवं विधायक को भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक योजना का लाभ दिलाने कोई प्रयास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी पनप रही है वार्ड क्रमांक 10, 13 ,14, 15 में अगर पट्टा वितरण कर दिया जाए या पटवारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाने नजरी नक्शा दे दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी और गरीबों को योजना का लाभ मिल पाएगा

इसके साथ ही उक्त महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर भी डटे रहे नगर पंचायत मगरलोड में पानी की समस्या कई सालों से हैं वर्तमान में एक ही मोटर चालू होने के कारण कम मात्रा में पानी लोगों को मिल रहा है जिसके कारण नगर पंचायत में पूर्व पार्षद भवानी यादव के साथ देवकी आशबाई भगवती जोहतरीन दुरपत नरबदिया आगोतीन पार्वती लालेश्वरी खूमेश योगेश्वरी लक्ष्मी पुष्पा पूर्णिमा दुर्गा मोतीम हीरा नंदनी संतोषी कामिन कुसुम सहित सैकड़ों महिलाओं ने पट्टा,प्रधानमंत्री आवास एवं पर्याप्त पानी की मांग लेकर नगर पंचायत मगरलोड में प्रदर्शन किया

इस संबंध में सीएमओ ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही

अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू –
पट्टे की मांग के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया गया है और पानी की समस्या के लिए मोटर पंप को बनाने का मांग पीएचई विभाग से किया गया है

पार्षद वार्ड क्रमांक 10 श्रीमती वीणा सिन्हा –
पट्टे की मांग को लेकर कई बार कलेक्टर से वार्ड वासियों के साथ मिले हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है आज तक गरीबों को पट्टा नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास से वंचित होना पड़ रहा है वर्तमान में पट्टा नहीं देते है तो कम से कम प्रधानमंत्री आवास बनाने पटवारी द्वारा नजरी नक्शा दे दिया जाए तो भी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सकता है

इसे भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ :- परिवहन विभाग के दो बड़े अधिकारियों पर 10-10 हजार का जुर्माना ,, दो साल तक हुए राजस्व क्षति की भरपाई का भी आदेश जारी ,,,,,,,,