पुरानी पेंशन बहाली के लिए चर्चा

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर :- छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा चारामा द्वारा बैठक आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए रणनीति तैयार किया गया इस अवसर पर जिला संयोजक श्री स्वदेश शुक्ल जी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का तोहफा वहा के समस्त कर्मचारियों को दी है वो तारीफे योग्य है,जबकि छतीसगढ़ समृद्ध राज्य है यहाँ के सरकार को भी चाहिए

कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली के लिए घोषणा करे ताकि जनघोषणा पत्र का वादा पूरा हो सके ,उन्होंने बताया अभी 10 मार्च से छत्तीसगढ़ के विधानसभा का बजट सत्र होने वाला है उससे पहले काँकेर जिले के तीनों विधायक को ज्ञापन देकर जनघोषणा पत्र को याद दिलाकर जल्द से मांग पूरा करने का दबाव बनाएगे एवं 13 मार्च को रायपुर में एक बार फिर से जंगी प्रदर्शन किया जाएगा,

यह माँग हम सब के लिए जायज है जब हम वृद्ध हो जाएंगे तब पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा बनेगा इसलिए आप सभी पुरानी पेंशन हेतु अधिकार की लड़ाई में शामिल हो एवं ज्ञापन के दिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगेl बैठक में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक पुरुषोत्तम सोनवंशी, राजेन्द्र खुडश्याम, ब्लाक संयोजक मनीष तिवारी, बोधन साहू, पुरुषोत्तम मेश्राम, ब्लाक सह संयोजक नीलू रजक, चिंतामणी यादव, मिथलेशकर शर्मा, हरिराम सौंदर्य शामिल थे