पुरानी पेंशन बहाली हेतु स्थानीय विधायक को सौंपा ज्ञापन

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर चारामा:- पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा चारामा द्वारा जिला संयोजक स्वदेश शुक्ला के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाऊस चारामा में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी जी को ज्ञापन सौंपा गया

एवं उनको अवगत कराया कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल कर वहां के कर्मचारियों को सौगात दिया है वह तारीफें योग्य है छत्तीसगढ़ में भी आप की सरकार है और आपके जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया है

अब उसे पूरा करने की आवश्यकता है जिसका छतीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों को प्रतीक्षा है जिसे पूरा कर जायज एवं पुरानी माँग पूरा हो सके, पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपने वालो में शिक्षा विभाग से मनीष तिवारी, बोधन साहू, चिंतामणी यादव, नीलूरजक, हरि सौंदर्य, नन्दकिशोर उपाध्याय मिथलेशकर शर्मा, योमन जैन, गोपी किरी ,धर्मेंद्र साहू, पप्पू सिन्हा, पंचायत विभाग से शंभूराम साहू, भुवन सिन्हा, धरम चक्रधारी, तुलसीदास मानिकपुरी, अखिलेश यादव, ओंकेश्वर साहू, स्वास्थ विभाग से जी.आर. मंडावी, टमन जैन, मेनका दुर्गासी,धमेन्द्र भुआर्य, पूर्णिमा भुआर्य, जी.पी.यदु, लोकेश साहू लिपिक संघ से योगेंद्र चनापे, जितेन्द्र भास्कर, भुनेश्वर कोड़ोपी, चन्द्रेश्वर सेवता,राजस्व विभाग से दीपेश जोशी, नीरज यादव एवं बहुत से कर्मचारी उपस्थित थे

इसे भी पढ़े :  पदोन्नत्ति प्रक्रिया में स्थानांतरित शिक्षकों का कार्यभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता निर्धारण करना अन्यायपूर्ण