राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के माध्यम से जागरूकता एवं तकनीकी गतिविधियों का आयोजन


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर :-कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुलगांव में संचालित किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता डॉ. देव शंकर, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार नेताम एवं कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण शिविर के पहले स्वयं सेवक-सेविकाओं के साथ गांव के सरपंच एवं नागरिकगणों से सर्म्पक कर चर्चा अनुरूप योजना बनाई गई।

अधिष्ठाता, डॉ. देव शंकर, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. प्रमोद कुमार नेताम, सहायक प्राध्यापक डॉ. फूलसिह मरकाम, सहायक प्राध्यापक डॉ. पीयूष कांत नेताम एवं स्वयं सेवक-सेविकाओं के साथ गांव में निर्माणाधीन गौठान एवं गांधी ग्राम स्थल का भ्रमण किये और स्वयं सेवक-सेविकाओं को श्रमदान के रूप में सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किये।

इसी तारतम्य में स्वयं सेवक-सेविकाओं ने माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक श्री आर.एन.गौतम, श्रीमति स्मिता सलाम, श्री अनुज सिन्हा प्राथमिक स्कूल से चंपा पांझर, श्रीमती कुमारी राना, श्रीमती सुरेखा धु्रव एवं प्रभा लाल से सम्पर्क कर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ जन-जाकरूकता कार्यक्रम जैसे नशामुक्ति, नारी शिक्षा, कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय, सोशल मीडिया की उपयोगिता एवं दुष्प्रभाव संबंधी विषय पर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का आहृवान किया।

पंचायत परिसर को पॉलिथिन मुक्त करने बाबत् सफाई, पेड़ों की पत्तियों को एकत्रित कर कम लागत तकनीकि से कम्पोस्ट खाद तैयार करना, निर्माणाधीन गौठान में कच्चे बकरी सेड के लिए झोपड़ी, पशुओं के लिए पैरा को सुरक्षित रखने घेराव कार्य, मषरूम उत्पादन स्थान के आसपास साफ सफाई, पशु विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ घर-घर सम्पर्क कर बकरी, मुर्गी एवं कुत्तों को वैक्सीनेशन करने में योगदान देते हुए गांव के लोगों से सम्पर्क कर सामाजिक समस्याओं की जानकारी एवं दीवालों पर लेखन कार्य के माध्यम से जन-जागरूगता, स्लोगन, कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं उत्पादकता बढ़ाने संबंधित जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वस्थ शरीर निर्माण हेतु योगा, शारीरिक व्यायाम स्थानीय खेलकूद का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े :  अपने दिवंगत साथी को संवेदना राशि भेंट किया टीचर्स एशोसिएशन ने