महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा चारामा ने दिया ज्ञापन

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर:- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा चारामा द्वारा जिला संचालक स्वदेश शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता देने हेतु अनुविभागीय अधिकारी चारामा को ज्ञापन दिया गया ,

जिला संचालक स्वदेश शुक्ला जी ने बताया कि कर्मचारी ,अधिकारियों का विगत 3 वर्षों से मंहगाई भत्ता लंबित है जो वर्तमान में 14 प्रतिशत है जिसके कारण अधिकारी एवं कर्मचारियो को महंगाई के दौर में प्रतिमाह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है एवं वर्तमान मे अधिकारी कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता छटवे वेतनमान के आधार पर दिया जा रहा है जबकि वर्ष 2016 से सातवा वेतनमान लागू हो चुका है इस हेतु सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग सरकार से कर रहे है

मांग पूरा नही होने की स्थिति में चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में जिला सह संचालक पुरुषोत्तम सोनवंशी, राजेन्द्र खुडश्याम, ब्लाक संचालक पुरुषोत्तम मेश्राम, मनीष तिवारी ब्लाक सह संचालक बोधन साहू, चिन्तामणि यादव, नीलूरजक, पवन जैन, हरिराम सौंदर्य, मिथलेशकर शर्मा, चन्द्रेश्वर सेवता, दिलदार मरकाम, भुनेश्वर कोड़ोपी भूपेंद्र नागराज, रुद्र यादव, बसंत लांजेवार, सुभाष मिश्रा, गोपी किरी, किशुन ठाकुर,नन्दकिशोर उपाध्याय, नमिता जैन, कुसुम साहू, अनिता यादव , इंद्राणी कटेन्द्र, किरण पटेल,नीलेश राय, योगेन्द्र चंद्राकर,कुश मेश्राम,सुभाष साहू, बिरघुराम मंडावी और बहुत से कर्मचारी उपस्थित थे