Gariyaband News :- जिला प्रशासन द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी पहल हुआ सफल 6 प्रतिभागियों ने किया प्री-पीएससी परीक्षा क्वालीफाई

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

Gariyaband:-जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी फ़ॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम जो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग व व्यापम द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान किया जाता है।

विदित हो कि वर्ष 2021-22 में जिला प्रशासन के पहल से 16 नवम्बर 21 से संचालित थी जिसमे 250 प्रतिभागी पंजीकृत थे। रेस के चयनित अनुभवी व समर्पित विषय विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम अनुसार बेहतर मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदाय की जा रही थी। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 14 फरबरी 2022 को आयोजित प्री-पीएससी की परीक्षा में रेस के अधिकतर प्रतिभगियों ने भाग लिया। हाल ही में पीएससी द्वारा जारी प्री 2021 के नतीजों में रत्नगर्भा में अध्ययन/अध्यापन में जुड़े 6 अभ्यर्थियो का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है

जिसमें भुवन लाल चक्रधारी, धनेश्वर ठाकुर, तरुण वैद्य, साथ ही अध्यापन कार्य से जुड़े किसलय देवांगन, चन्द्रशेखर साहू, डॉ देवेश सोनी है, जिनका चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इनके चयन से जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास सार्थक साबित हो रहा है।

अब जिले के वनांचल व दूरस्थ क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों में प्रातियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु आत्मविश्वास बढ़ रहा है साथ ही वो उत्साहित नज़र आ रहे है। रत्नगर्भा अकादमी का संचालन नियमित रूप से डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा व डीपीएम पतंजलि मिश्र के देखरेख में हो रहा है।

कक्षा संचालन दौरान नियमित अंतराल में अतिथि वक्ताओं का मार्गदर्शन व चयनित अधिकारियों द्वारा परीक्षा के विभिन्न पहलुओं/रणनीति पर चर्चा कराया जाता है। रेस संस्थान में विभिन्न परिक्षपयोगी स्तरीय पुस्तकों का संधारण किया गया है जिससे यहा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिला है।।

इसे भी पढ़े :  वनांचल विकासखंड नगरी में  बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ परीक्षा केन्द्रों का उड़नदस्ता दलों ने किया सघन निरीक्षण

कक्षा संचालन दरम्यान लगातार साप्ताहिक रूप से टेस्ट व परीक्षा पूर्व मेगा टेस्ट पेपर का आयोजन किया जाता रहा है।