Chhattisgarh :- फिल्म पुष्पा के स्टाइल में हो रहा था तस्करी ,,, रायगढ़ पुलिस ने तस्कर को 150 किलो गांजा के साथ ऐसे धर दबोचा ……

News desk रायगढ़ :- साउथ की फिल्म पुष्पा के सुपरहिट होनें के साथ साथ फिल्म के गाने व डायलाॅग लोगों की जुबां पर सर चढ़कर बोल रहा है।

वहीं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के द्वारा इस फिल्म में दिखाए गए तस्करी की योजना को लगातार अपनाया जा रहा है। जिसके तहत पुष्पा की तर्ज पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान डोंगरीपाली पुलिस ने छोटा हाथी में बने चेम्बर से लाखों का गांजा पकड़ा है।

साउथ फिल्म पुष्पा के गाने व डायलाॅग काफी चर्चाओं में हैं इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी का एक अनोखा तरीका भी बताया गया है जिसमें एक वाहन में कम्पार्टमेंट बनाकर लाल चंदन की तस्करी करते हुए दिखाया गया है।

ठीक इसी तर्ज पर गांजा तस्करों के द्वारा इस तरीका का उपयोग करते हुए गांजे की तस्करी करने की योजना तो बनाई मगर डोंगरीपाली पुलिस ने तस्करो की इस योजना को विफल करते हुए छोटा हाथी में लोड़ 150 किलो गांजा को जब्त किया है

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रविशंकर पनरिया पिता सुरेश पनरिया उम्र 29 साल निवासी सरबहरा थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा को गिरफ्तार कर लिया है एवं उसका साथी मौके से फरार होनें में कामयाब हो गया है जो मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है और पकड़ा गया वाहन भी मध्यप्रदेश का ही है।

पड़ोसी प्रांत ओडिसा के बार्डर में चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी में अदरक बोरियों के नीचे बने चेंबर से 30 पैकेट में भरा 150 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक SP अभिषेक मीना ने बताया कि डोंगरीपाली पुलिस ने गांजा तस्करों के द्वारा फिल्म पुष्पा की तर्ज पर कर रहे गांजे की तस्करी को पकड़कर उनसे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 120 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है

इसे भी पढ़े :  आमाबेड़ा में कांति नाग की मौजूदगी में हलबा समाज ने मनाया शक्ति दिवस,