Gariyaband:-दिव्यांग जनों ने गोल्ड मेडल जीत कर बढ़ाया गरियाबंद जिले का मान

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

Gariyaband:- छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 11 से 13 मार्च 2022 तक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेरक संस्था राजिम(गरियाबंद) के संस्था प्रमुख आर जी सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड छुरा गरियाबंद से 10 दिव्यांग जनों को प्रतियोगिता में भाग दिलाए।

इस आयोजन में दृष्टिबाधित और अस्थि बाधित संवर्ग वाले दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न खेल दौड़ 400 मीटर ,100 मीटर , गोला फेक, तवा फेंक , भाला फेंक में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी दृष्टिबाधित संवर्ग में चंद्रभूषण ठाकुर कामराज, योगेश कुमार पटेल खट्टी, बलराम टांडी जामली, कुमारी तेजस्विनी ध्रुव कुरूद, भीष्मनारायण कुरूद व अस्थि बाधित संवर्ग से अरुण कुमार ध्रुव टोनही डबरी, रोहित कुमार करपीदादर, कुमारी किरण साहू पांडुका, कुमारी झमेश्वरी कुटेना ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर कुल 15पदक जीते।जिसमें स्वर्ण पदक12, रजत पदक2 व कांस्य पदक1 जीत कर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले का मान बढ़ाया।

प्रेरक संस्था प्रमुख आरजी सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए आगे बढ़ते रहने व देश, राज्य और जिला का नाम रोशन करने के लिए शुभकामना व बधाई दिए।सभी दिव्यांगजन पदक से सम्मानित होकर गौरवान्वित हुए। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग दिलाने में मुकेश साहू, मंजू श्रीवास ,महावीर सेन व कुलेश्वर निर्मलकर का सहयोग रहा।