बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस की चलानी कार्रवाई तेज

सुरज मंडावी पैरी लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:-जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क दुर्घटना व सड़क दुर्घटना मौतों के रोकथाम हेतु जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको (जिसमे खास कर दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना ड्रायविंग लायसेंस, इंश्योरेंस, बिना दस्तावेज एवं चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट तथा ओवरलोड, माल वाहन में सवारी परिवहन करने वालों ) के विरुद्ध यातायात पुलिस कांकेर के साथ-साथ सभी थाना प्रभारियों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर नए नियमों के अनुसार शमन शुल्क जमा नहीं करने पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।आज दिनांक को यातायात पुलिस कांकेर द्वारा कुल 33 प्रकरणों विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में यह अभियान संपूर्ण जिले में लगातार जारी रहेगा ।

इसे भी पढ़े :  पत्रकार और जन सहयोग समाज सेवी संस्था ने शहर की शान गढ़िया पहाड़ के नए रास्ते से क़िला पहाड़ तक की साफ – सफाई