विकासखंड के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान


सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर चारामा :-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई चारामा द्वारा प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर पर दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है। जहाँ विकासखंड में दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने प्रतिभावान बच्चों का संघ द्वारा सम्मान किया गया।

इस वर्ष दसवीं में कु.युक्ति देवांगन पिता सुनील देवांगन प्रथम स्थान,चंचल विश्वकर्मा पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा द्वितीय स्थान तथा कु.हिमांशी गात्रे पिता महेश गात्रे तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बारहवीं में कॉमर्स विषय के साथ अक्षय शर्मा पिता राजेश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं राज्य स्तर पर टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया ,कु.महक छबलानी पिता हीरालाल छबलानी और कु.नन्दनी यादव पिता डोमार यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किये थे सभी प्रतिभावान बच्चों का संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पुष्पहार व मुँह मिठाकर स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह, डायरी एवं पेन प्रदान किया गया।

समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ने बच्चों को शुभाशीष व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता एक पड़ाव है।इसे आगे बरकरार रखते हुए लगन के साथ कठिन परिश्रम करते रहे ताकि लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों की सफलता उनके लगन व मेहनत का परिणाम है। आगे भी ऐसे ही लगन व मेहनत करते रहे ताकि भविष्य में भी निरंतर सफलता मिलती रहे। साथ ही साथ विकासखण्ड के सभी प्रतिभावान बच्चों ने अपना अनुभव साझा कर सम्मान पाने के लिए टीचर्स एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया l सम्मान समारोह में ब्लॉक इकाई चारामा के ब्लॉक सचिव बोधन साहू को शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में एम.ए संस्कृत के प्रवीण सूची में पूरे बस्तर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान अर्जित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े :  E- paper छत्तीसगढ़ अब तक के सभी बड़ी खबरें लेटेस्ट अप्डेट्स पैरी लहर सत्य खबर पर ऑनलाइन

सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी, जिला पदाधिकारी पुरषोत्तम सोनवंशी,राजेन्द्र खुडश्याम, संयोजक पुरुषोत्तम मेश्राम,सचिव बोधन साहू,उपाध्यक्ष चिंतामणि यादव,पवन जैन,कोषाध्यक्ष नीलू रजक,सह सचिव धर्मेंद्र साहू,संगठन मंत्री योमन जैन,महामंत्री हरि सौंदर्य,महिला प्रकोष्ठ से उमेश्वरी अवस्थी, भुनेश्वरी साहू, सरला सिन्हा,हेमलता देवांगन, नरेश दुर्गासी, डोमार यादव,लखन पटेल,संजय देवांगन,उमेश साहू,हुमेन्द्र साहू, शिव निषाद उपस्थित थे।