ग्राम पोड़गांव गौठान में कार्यक्रम के साथ 52 लोगों का हुआ वेक्शीनेशन

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पोड़गांव के गौठान में आज पशुपालक कृषकों की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को गोबर बेचने पंजीयन कराने, गौठान में मवेशियों को नियमित लाने सहित गोधन न्याय योजना की विस्तृत जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद सीईओ द्वारा कोविड-19 के वेक्शीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।

जिसके परिणामस्वरूप 52 पात्र लोगां को बूस्टर डोज लगाया गया। इसके अलावा 40 पशुपालकों का पंजीयन  किया गया एवं 10 कृषकों का केसीसी प्रकरण सहायक पशु चिकित्सा शल्यज्ञ द्वारा तैयार किया गया। इस अवसर पर जनपद के सीईओ पीआर साहू, सहायक पशु चिकित्सा शल्यक डॉ. रेणुका भगत, पंचायत सचिव रामकुमार दर्रो उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  कलेक्टर ने किया कोमलदेव जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देश मरीज हंसराज के निवेदन पर व्हीलचेयर दिलाने का दिया भरोसा