कलेक्टर ने किया बालक आश्रम केतका एवं कन्या आश्रम तारा का निरीक्षण सहायक आयुक्त एसडीएम एवं तहसीलदारों के द्वारा जिले भर के 46 छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुर :- कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास आश्रमों का सघन निरीक्षण किया गया। कलेक्टर इफ्फत आरा ने बालक आश्रम केतका एवं दूरस्थ स्थित कन्या आश्रम तारा का निरीक्षण किया कलेक्टर ने बच्चों के शयन कक्ष ,शौचालय, रसोई , भोजन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष,अध्ययन कक्ष, पेयजल व्यवस्था, बागवानी का जायजा लिया। मैदान में खेल रहे बच्चों के बीच पहुंच कर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए सही उत्तर सुनकर कलेक्टर प्रसन्न हुईं और बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।

इसी प्रकार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के. विश्वनाथ रेड्डी के द्वारा बालक एवं कन्या छात्रावास परशुरामपुर , बालक एवं कन्या छात्रावास गणेशपुर , बालक आश्रम गणेशपुर , प्री मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजनगर का निरीक्षण किया गया । एसडीएम प्रतापपुर दीपिका नेताम के द्वारा कन्या आश्रम प्रतापपुर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास खोरमा , एसडीएम भैयाथान सागर सिंह के द्वारा बालक एवं कन्या आश्रम धरसेड़ी, बालक एवं कन्या छात्रावास धरसेड़ी , एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह के द्वारा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सूरजपुर, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास सूरजपुर का निरीक्षण किया गया ।

करमचंद जाटवार तहसीलदार प्रेमनगर के द्वारा कन्या आश्रम तारा एवं कन्या छात्रावास सलका , शालिक राम गुप्ता तहसीलदार ओड़गी के द्वारा कन्या एवं बालक आश्रम चेन्द्रा, बालक छात्रावास करोंटी , नीरज कांत तिवारी ना. तहसीलदार लटोरी के द्वारा बालक छात्रावास सिलफिली , सुशील कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार लटोरी के द्वारा प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कल्याणपुर , उमेश कुशवाहा तहसीलदार रामानुजनगर के द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजनगर, कन्या आश्रम शिवपुर, कन्या छात्रावास भुवनेश्वरपुर, बालक छात्रावास साल्ही , संजय कुमार शर्मा तहसीलदार बिहारपुर के द्वारा बालक छात्रावास एवं बालक आश्रम बिहारपुर , प्रतीक जायसवाल तहसीलदार प्रतापपुर के द्वारा बालक आश्रम एवं छात्रावास केवरा , मो. इसराइल ना. तहसीलदार सूरजपुर के द्वारा बालक आश्रम केतका , तेजू प्रसाद यादव ना. तहसीलदार जरही के द्वारा बालक आश्रम सेमराकला , राधेश्याम तिर्की ना. तहसीलदार डाँड़करवां के द्वारा बालक छात्रावास रमकोला , बिंदेश्वर प्रजापति ना. तहसीलदार देवनगर के द्वारा बालक छात्रावास देवनगर, कन्या छात्रावास पस्ता, कन्या छात्रावास मदनेश्वरपुर, बालक एवं कन्या छात्रावास तिवरागुड़ी, माधुरी अचला ना. तहसीलदार भैयाथान के द्वारा बालक छात्रावास शिवप्रसादनगर एवं कन्या आश्रम बंजा , अमित केरकेट्टा ना. तहसीलदार भटगांव के द्वारा कन्या छात्रावास खोपा , ऋतुराज सिंह ना. तहसीलदार ओड़गी द्वारा बालक छात्रावास ओड़गी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ओड़गी एवं कन्या आश्रम ओड़गी का निरीक्षण किया गया ।
कलेक्टर के निर्देशन में सघन आकस्मिक निरीक्षण का क्रम लगातार जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े :  महिला की हत्या कर उसकी लाश जलाने वाले पति-पत्नी को पुलिस नें किया गिरफ्तार