कांकेर की वैष्णवी जैन बनी मिस छत्तीसगढ़…


सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर;- पंडरी स्थित होटल में फैशन फ्रिंजी सीजन 2 का स्टेट लेबल फिनाले रखा गया । मिस,मिसेज और मिस्टर छत्तीसगढ़ के टाइटल के लिए राज्य के कई जिलों से चुने गए 50 फाइनलिस्ट ने यहाँ परफॉर्मेंस दी। मिस छत्तीसगढ़ का खिताब वैष्णवी जैन ने जीता । सभी विनर सितंबर में होने वाले नेशनल लेवल कॉन्टेस्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेशनल विनर बनने पर दिसबंर में दुबई में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा। सनराइस यूथ मंडल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रखे गए कार्यक्रम में मिसेज एशिया 2021 की विनर शिखा साहू,इंडिया सुपर मॉडल की सोनिका रे,एक्टर

◾️बंटी चंद्राकर बतौर जज मौजूद रहे ।
वैष्णवी ने पोटलाई, फानेकी और इनाफी पहनकर किया रैंपवॉक

20 साल की वैष्णवी जैन पिता विष्णु जैन कांकेर सिंगारभाट की रहने वाली हैं जो बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया, घर मे ही पिछले दो महीने से पेंसिल हिल पहनकर रैंपवॉक की प्रैक्टिस कर रही थी। मेरा चेहरा ऐसा है कि हर कोई यही पूछता हैं कि मणिपुरी हो क्या…? फेस कट और लुक को ध्यान में रखकर मैंने शो के ट्रेडिशनल राऊंड में मणिपुरी दुल्हन जैसी ड्रेस कैरी की। अपनी स्ट्रेटजी में कामयाब भी रही। मैंने पोटलाई, फानेकी,इनाफी पहना। इनाफि शॉल जैसा कपड़ा होता हैं, जिसे ऊपर में लपेटते हैं। पोटलाई स्कर्ट की तरह होता हैं। ये बेलन के आकार का होता हैं। फानेकी साड़ी की तरह होती हैं ।