आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सुपोशण योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला


सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान के हितग्राहियों को पूरक पोशण आहार समय पर प्रदाय करें ताकि संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने वजन त्यौहार, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, कौशिल्या मातृत्व योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोश और सुकन्या समृद्धि योजना का समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सुपोशण योजना से लाभान्वित करे ताकि कुपोशण की दर में कमी लाई जा सकें।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भवन विहीन और जर्जर आंगनबाड़ी भवनों का जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे भवनों का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें, जिसे शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। उन्होंने उपस्थित परियोजना अधिकारियों से वजन त्यौहार की समीक्षा करते हुए वजन मशीन का जानकारी भी लिया। छत्तीसगढ़ महिला कोश के तहत सक्षम योजना के माध्यम से विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को समूह के माध्यम से ऋण प्रदानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले महिला समूह की सफलता की कहानी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराने परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किये। नोनी सुरक्षा योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए बच्चों का शतप्रतिशत चिन्हांकित कर पंजीयन करना सुनिश्चित करें ताकि बालिकाओं को 18 वर्श की आयु पूर्ण होने और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर इस योजना से लाभान्वित किया जा सके।

इसे भी पढ़े :  भाजपा मंडल नरहरपुर के द्वारा मिठाई वितरण कर,ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी करते हुए,राष्ट्रपति चुनाव उत्सव कार्यक्रम किया गया,,,

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा, परियोजना अधिकारी त्रिभुवन ध्रुव, शकुंतला कोमरे, निर्मला ध्रुव, प्रभारी परियोजना अधिकारी अनिता वारदे, आर. वट्टी, सीता कुरैशी, प्रमिला बघेल, देवकुमारी परिहार, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अनिल गोटा, जिला समन्वयक प्रवीण कुमार साहू, जिला सहायक संजय शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।