नगर पंचायत नरहरपुर के सुशीला ध्रुव के लोहिता ग्रीन गार्डन फार्महाउस से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवसायिक एवं कृषि संकाय मैं अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा हेतु प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर :-नगर पंचायत नरहरपुर के सुशीला ध्रुव के लोहिता ग्रीन गार्डन फार्महाउस से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवसायिक एवं कृषि संकाय मैं अध्ययनरत छात्र छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा हेतु प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।

कृषि संकाय के शिक्षक आर .पी सिंह एवं रामनिवास यादव द्वारा छात्र छात्राओं को फार्म हाउस में लगे सागवान एवं महोगनी पौधों के व्हिच गजेंद्रा जिमीकंद एवं हल्दी इंटर कापटिंग रोपण विधि विस्तार जानकारी दी, वही पशु चिकित्सा डॉ वीरेंद्र नाथ के द्वारा कड़कनाथ मुर्गी देसी मुर्गी तथा सोनाल मुर्गीयों का पालन कैसे करें तथा बचाव के लिए कितने दिनों कौन कौन टीका लगाई जाती है सविस्तार जानकारी दिया गया।

साथ वही डॉक्टर नाग द्वारा पशुपालन एवं बकरी पालन के संबंध में बच्चों को अवगत भी कराया। फार्म हाउस मालकिन सुशीला ध्रुव द्वारा मछलियों में होने वाली बीमारियों एवं रोकथाम की जानकारी बच्चों का विस्तार से समझाइए के साथ साथ बच्चों को आवश्यक रूप से वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। रोजगार परक शिक्षा मैं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त प्रशिक्षण को प्रभारी प्राचार्य टांकेश्वर वर्मा के दिशा निर्देशन मैं समापन कराया गया, इस शिक्षा में व्याख्याता ब्रह्मानंद उपस्थित समस्त शिक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़े :  भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, प्रदेश पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति