संयुक्त जिला कार्यालय में लिफ्ट का गड्ढा ले ना ले कहीं किसी का जान , विभाग बना लापरवाह

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव




सूरजपुर :- जिले के संयुक्त जिला कार्यालय में लिफ्ट मशीन के लिए कई वर्षों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।बताया जाता है पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गड्ढा खोदा गया था लेकिन विभाग के अधिकारी बोलते हैं कि हमारा काम नहीं है तो लगाना ई एंड एम विभाग का है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है छोटे बच्चे भी आते रहते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कलेक्ट्रेट में लिफ्ट मशीन तो नहीं ला पाया लेकिन अनाप-शनाप पैसे खर्च कर गेट लगवाया गया है जिसका औचित्य समझ से परे है।

जिला चिकित्सालय का जर्जर रोड को बनवाने के लिए जिला प्रशासन से जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों ने मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक उसका मरम्मत नहीं हो सका है।जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस पर किसी को कोई चिंता नही है।इधर पीडब्ल्यूडी विभाग मेंटेनेंस के नाम पर अपने चहेते ठेकेदारों उपकृत कर रहा है। कई ठेकेदार बताते है कि चाहे कलेक्टर बंगला का पुताई का काम हो या जिले के आला अधिकारियों का रिपेयरिंग सहित कई ऐसे काम है जो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने चहेते को काम दे दे रहे हैं।जो नियमो का उल्लंघन कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर रहे है।इसकी जांच हो जाये कई मामले उजागर हो जाएगा।