लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक को मारी टक्कर दो की मौके पर मौत आरोपी युवती को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता जितेंद्र भास्कर कोटा बिलासपुर

कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी वाटर पार्क के पास कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक को मारी टक्कर इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसीराम यादव अपने गांव के सुकवारा बाई केवट तथा अपने ससुर जैताराम राम यादव को इलाज कराने जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी ले जा रहे थे लगभग 10:30 बजे जैसे ही ग्राम नेवरा वाटर पार्क के सामने पहुंचे,उसी समय होंडा कार क्रमांक CG 10 AH 4685 का चालक पूजा बंजारे एवं बगल सीट में रविंद्र कुर्रे को बैठाकर तेजी व उतावलेपन से चलाते हुए सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 ED 8401 को गलत साइड में जाकर ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया

जिसमें मोटरसाइकिल चालक तुलसी यादव उम्र 35 साल ग्राम खरगहनी के पैर में गंभीर चोट आने से इलाज कराने गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र ले गए एवं मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति 1. शुक्रवारा बाई केवट पति राजा राम केवट उम्र 50 साल ग्राम खरगहनी 02. जैताराम यादव पिता नंदराम यादव उम्र 55 साल ग्राम पथरा का मौके पर ही मृत्यु हो गया। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में घटनास्थल पर पड़ा था। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम रवाना होकर मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों को सूचना देकर,मर्ग सदर कायम कर जांच कार्यवाही लिया गया है।

मामले के आरोपिया पूजा बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक मुंगेली के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विधिवत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्यामलाल गढ़ेवाल, हेड कांस्टेबल रमेश आदिले,मिथलेश सोनवानी,आशीष वस्त्रकार,संजय श्याम,सहित कोटा पुलिस टीम टीम की अहम भूमिका रही।

इसे भी पढ़े :  स्वास्थ्य मंत्री के सामने सुपेबेडा के प्रेमप्रकाश ने रखा अपना दर्द-: चार पहिया बेचकर करवाया था पिता का इलाज, लेकिन उन्हें भी बचा ना सका, अब दुपहिया बेचकर करवा रहा हूँ भाई का इलाज, परिवार में किडनी से 10 मौते होने से टूटने लगा हौसला