दसपुर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर दशपुर:- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ग्राम दशपुर मैं मंगलवार को रैली निकाली कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे भूमि यार ठाकुर दाई बुढा देव की पूजा अर्चना से हुआ जो देर शाम तक चलता रहा इस दौरान सभी 10:00 बजे रैली निकालकर गांव भ्रमण किया गया जिसमें सभी आदिवसी समाज के सदस्य रैली में सम्मिलित होकर नाचते गाते बाजा बाजा के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

आयोजन समिति द्वारा महिलाओं के लिए मटका फोड़ कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया समाज प्रमुखों द्वारा समाज को दिशा निर्देश दिया गया। वह कार्यक्रम समापन के दौरान पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष चमरू राम मरकाम, उपाध्यक्ष भानु राम नेताम, सचिव दिल्ली राम ठाकुर, राय सिंह मरकाम, मनीष नेताम, श्रीचंद कोडोपी, मायाराम मरकाम, पूरण नेताम, मनीष ठाकुर, मनोज नेताम, संदीप ठाकुर, डॉक्टर तोरण दसपुर सहित सभी सदस्य गण उपस्थित थे मंच संचालन संदीप ठाकुर सह सचिव के द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े :  महंगाई भत्ता एवं14 सूत्रीय मांगों के लिए प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी 28 एवं 29 जनवरी को करेंगे विरोध