शिक्षक प्रार्थना में उपस्थित नहीं होते…

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- जिले के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालक प्राथमिक शाला सरोना में एक शिक्षक जिसका नाम बच्चों ने कमल रामटेके बताया जो कि हमेशा विद्यालय में लेट आते हैं एवं प्रार्थना में तो यह टीचर कमल रामटेके कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक की नहीं आने से पढ़ाई भी प्रभावित होता है

विद्यालय में लेट पहुंचकर निर्धारित समय पर उपस्थित लगाने का सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है। लेकिन आज दिन शुक्रवार को प्रार्थना के समय इस प्रतिनिधि ने स्कूल का मुआयना किया तो प्रार्थना में शिक्षक नहीं था स्कूल मै अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षक कमल रामटेके हमेशा विद्यालय में लेट से पहुंचते हैं। समय पर शिक्षक नहीं आने पर छात्र-छात्राओं शिक्षक का इंतजार करते रहते हैं। कुछ देर बाद शिक्षक आए तो पढ़ाई शुरू हो सके।

◾️शिक्षक की कमी होने से पढ़ाई में बाधित:-

विद्यालय मैं तो अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला तो खोला जा चुका है लेकिन शिक्षक की कमी होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल
में 3 शिक्षक हैं परंतु एक शिक्षक छुट्टी में है दर्ज संख्या 135 बच्चे पढ़ाई करते हैं

◾️विद्यालय में शौचालय ना होने से बच्चे जाते हैं तालाब किनारे

सरकारी स्कूलों में स्वच्छता अभियान को झटका लग रहा है। शौचालय हैं तो वह टूटे पड़े हैं। नए शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव अटके हैं। बच्चे खुले में शौच को जा रहे हैं जबकि सरकार जिले को नहीं देश को खुले में शौच मुक्त करना चाहती है। यह स्थिति तब है जब स्वच्छता अभियान और सबको शिक्षा के लिए सरकार और उसके अधिकारी लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरोना के बच्चे खुले में जाते हैं सौच करने जिससे बच्चों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े :  वाड्रफनगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसका 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया….

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश मिश्रा नरहरपुर से संपर्क करने पर उन्होंने कहां की अगर शिक्षक लेट पहुंचते हैं तो उनके ऊपर कारवाई किया जाएगा एवं शिक्षक की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षक नहीं होने के चलते व्यवस्था नहीं हो पा रहा है जल्द व्यवस्था किया जाएगा